Homeटेक & ऑटोभारत में आ रही दुनिया की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार BYD Dolphin,...

भारत में आ रही दुनिया की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार BYD Dolphin, सिर्फ 29 मिनट में हो जाती है चार्ज

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

BYD Dolphin EV: चीन की दिग्गज कंपनी BYD (Build Your Dreams) जल्द ही भारतीय बाजार में तहलका मचाने वाली है। कंपनी अपनी नई इलेक्ट्रिक कार डॉल्फिन को भारत में लॉन्च करने की तैयारी में है। दिलचस्प बात ये है कि डॉल्फिन कंपनी की अब तक की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार होगी। तो आइए जानते हैं डॉल्फिन में क्या खास है और ये बाकी इलेक्ट्रिक कारों से कैसे अलग है।

दमदार बैटरी और शानदार रेंज: डॉल्फिन दो बैटरी पैक विकल्पों के साथ आती है – 60.4 kWh और 44.9 kWh। 60.4 kWh बैटरी के साथ इसकी रेंज 427 किमी तक है, जबकि 44.9 kWh बैटरी के साथ 340 किमी तक की रेंज मिलती है। डॉल्फिन में LFP ब्लेड बैटरी का इस्तेमाल किया गया है, जो सुरक्षा और लंबे समय तक चलने के लिए जानी जाती है।

तेज़ चार्जिंग और शानदार परफॉर्मेंस: डॉल्फिन को 100 kW DC चार्जर से सिर्फ 29 मिनट में 30% से 80% तक चार्ज किया जा सकता है। इसके अलावा इसमें 11 kW का AC 3-फेज चार्जर भी दिया गया है। खास बात ये है कि डॉल्फिन में V2L (Vehicle to Load) फीचर भी है, जिससे आप न केवल कार को चार्ज कर सकते हैं, बल्कि बाहरी उपकरणों को भी बिजली दे सकते हैं।

60 kWh बैटरी वाली डॉल्फिन 7 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। इसमें 201 bhp पावर और 290 Nm टॉर्क वाला इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है। इसकी टॉप स्पीड 160 किमी प्रति घंटा है और इसमें स्पोर्ट, नॉर्मल, इकोनॉमी और स्नो चार राइडिंग मोड्स दिए गए हैं।

फीचर्स की भरमार: डॉल्फिन में हीटेड फ्रंट सीट्स, एडजस्टेबल हेडलैंप्स, LED लाइटिंग और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सुरक्षा के लिहाज से इसमें इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल डिसेंट कंट्रोल, ऑटोमैटिक व्हीकल होल्ड आदि फीचर्स दिए गए हैं। साथ ही इसमें ADAS (Advanced Driver Assistance Systems) भी मौजूद है।

Read Also: टाटा की इलेक्ट्रिक कारों पर धमाकेदार छूट, Nexon EV पर 1.2 लाख, Tiago EV पर 70 हजार की बचत

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular