Mahabahubali Samosa : भारत में समोसा एक बहुत ही फेमस स्ट्रीट फूड है, जिसे लाल और हरी चटनी के साथ सर्व किया जाता है। इसके अलावा कई जगहों पर समोसा चाट भी काफी चांव के साथ खाई जाती है, जिसकी वजह से आपको हर शहर में समोसे के दीवाने आसानी से मिल जाएंगे।
ऐसे में अगर आप भी समोसा लवर हैं, तो आज हम आपको महाबाहुबली समोसे (Maha Bahubali Samosa) के बारे बताने जा रहे हैं। ये समोसा दूसरे समोसे से बिल्कुल अलग है, क्योंकि इसका वजन 10 किलोग्राम होता है। इतना ही नहीं महाबाहुबली समोसा खाने वाले व्यक्ति को हलवाई की तरफ से 71 हजार रुपए का ईनाम भी दिया जाता है, तो आइए जानते हैं इस समोसे के बारे में।
क्या आपने खाया है महा बाहुबली समोसा?
उत्तर प्रदेश के मेरठ (Meerut) शहर में स्थित लालकुर्ती बाज़ार में कौशल स्वीट्स में इन दिनों महा बाहुबली समोसा (Maha bahubali Samosa) बनाया जा रहा है, जिसका वजन 10 किलोग्राम के आसपास होता है। इस समोसे को बनाने के लिए दो कारीगर 3 घंटे तक काम करते हैं, जिसके अंदर आलू, मटर, पनीर, ड्राई फ्रूट्स और विभिन्न मसालों से तैयार 7 किलोग्राम की स्टफिंग भरी जाती है।
इससे पहले कौशल स्वीट्स में 8 किलोग्राम वजन वाले बाहुबली समोसे को बनाकर तैयार किया था, जिसे पूरा खत्म करने वाले व्यक्ति को दुकान के मालिक की तरफ से 51 हजार रुपए ईनाम देने का ऐलान किया गया था। लेकिन अब कौशल स्वीट्स ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ते हुए 10 किलोग्राम वजन वाला समोसा बनाकर तैया किया है, जिसे 51 मिनट में खत्म करने पर 71 हजार रुपए का ईनाम दिया जाएगा।
दिल्ली के सीए ने जन्मदिन पर दिया था ऑर्डर
यही वजह है कि इस 10 किलोग्राम वजन वाले समोसे का नाम महाबाहुबली रखा गया है, जिसे दिल्ली के रहने वाले सीए सुधीर ने अपने जन्मदिन के मौके पर स्पेशल ऑर्डर देकर बनवाया था। सुधीर समोसा खाने के काफी शौकीन हैं, लिहाजा उन्होंने इस बार केक की जगह पर महाबाहुबली समोसा काट कर अपना बर्थ डे सेलिब्रेट किया है और समोसे को गरीब बच्चों के बीच बांट दिया।
समोसा खाने पर 71 हजार रुपए का ईनाम
आपको बता दें कि महाबाहुबली समोसा तैयार करने के लिए साढ़े तीन किलोग्राम मैदा का इस्तेमाल किया गया है, जबकि इसकी स्टफिंग को तैयार करने के लिए साढ़े छह किलो आलू, आधा किलोग्राम पनीर, आधा किलो मटर, आधा किलो ड्राई फ्रूट्स और 5 लीटर रिफाइंड तेल का यूज किया गया है।
ऐसे में इस महा बाहुबली समोसे (Maha bahubali Samosa) की कीमत 1, 500 रुपए रखी गई है, जबकि इसे खाने का शौक रखने वाले ग्राहकों के लिए स्पेशल ऑफर भी चलाया जा रहा है। हालांकि इतने बड़े समोसे को अकेले खत्म कर पाना किसी भी इंसान के बस की बात नहीं है, जिसकी वजह से 71 हजार रुपए जीतने का चैलेंज कोई पूरा नहीं कर पाया है।
इसे भी पढ़ें – इंडिया का सबसे बड़ा भंडारा, 700 हलवाई जेसीबी और बुलडोजर की मदद से पका रहे हैं खाना