Homeबिज़नेसये बिजनेस शुरू करके होगी छप्पर फाड़ कमाई, बस एक छोटे से...

ये बिजनेस शुरू करके होगी छप्पर फाड़ कमाई, बस एक छोटे से कमरे में ऑफिस खोलकर बैठ जाइये, जॉब लेने वालों की लग जाएगी लाइन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Business Idea : अगर आप एक ऐसा बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, जिसमें अच्छी कमाई करने के साथ दूसरों को रोजगार प्रदान किया जाए तो आपको सिक्योरिटी एजेंसी शुरू करने के बारे में सोचना चाहिए। यह एक ऐसा कारोबार है, जिसे आप पैसों और स्पेस की चिंता किए बगैर शुरू कर सकते हैं।

सिक्योरिटी एजेंसी शुरू करने के लिए आपको कुछ नियमों का पालन करना होगा, जबकि राज्य में सिक्योरिटी सेवा मुहैया करवाने के लिए लाइसेंस भी प्राप्त करना होगा। एक बार लाइसेंस मिलने के बाद आप इस कारोबार को अपने स्तर पर बढ़ा सकते हैं, जबकि मध्यम वर्गीय लोगों को नौकरी भी दे सकते हैं।

कैसे प्राप्त करें सिक्योरिटी एजेंसी का लाइसेंस?

सिक्योरिटी गार्ड एजेंसी चलाने के लिए आपको Private Security Agency Regulation Act 2005 (PSARA) के तहत लाइसेंस प्राप्त करना होगा, जिसके बिना देश के किसी भी राज्य में एजेंसी सेवा शुरू नहीं की जा सकती है। इस लाइसेंस के लिए आप PSARA की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए आवेदन कर सकते हैं।

इसके बाद आवेदक का पुलिस वेरिफिकेशन होता है, ताकि यह पता किया जा सके सिक्योरिटी एजेंसी शुरू करने वाला व्यक्ति पहले से किसी तरह के अपराधिक मामले में लिप्त न हो। ऐसे में सब कुछ ठीक होने की स्थिति में आवेदक को लाइसेंस दे दिया जाता है, जिसके बाद उसे स्टेट कंट्रोलिंग अथॉरिटी द्वारा चलाए जाने वाले संस्थानों से सिक्योरिटी गार्ड्स की ट्रेनिंग करवानी होती है।

इस ट्रेनिंग के लिए संस्थान और सिक्टोरिटी एजेंसी शुरू कर रहे व्यक्ति के बीच एक करार यानी एग्रीमेंट होता है, जिसके बाद सिक्योरिटी गार्ड्स को उनकी ड्यूटी को लेकर जरूरी नियम कानून समझाए जाते हैं। इस तरह आप PSARA से लाइसेंस प्राप्त करने के बाद अपने राज्य या जिले में सिक्योरिटी एजेंसी की शुरुआत कर सकते हैं, जिसका ऑफिस खोलने के लिए आपको एक छोटी-सी दुकान या कमरे की जरूरत पड़ेगी।

लाइसेंस प्राप्त करने के लिए फीस

सिक्योरिटी एजेंसी का लाइसेंस प्राप्त करने के लिए आवेदक को फीस भी चुकानी पड़ती है, जो जिले और राज्य के हिसाब से निर्धारित की जाती है। ऐसे में अगर आप एक जिले में सिक्योरिटी सेवा देना चाहते हैं, तो आपको लाइसेंस के लिए 5 हजार रुपए का भुगतान करना पड़ेगा।

वहीं अगर आप 5 जिलों में सिक्योरिटी सर्विस देना चाहते हैं, तो उसके लिए 10 हजार रुपए फीस देनी पड़ती है। इसके अलावा पूरे राज्य में सिक्योरिटी एजेंसी चलाने के लिए लगभग 25 हजार रुपए का भुगतान करना पड़ता है, जिसके तहत आप पूरे राज्य में अपनी एजेंसी के गार्ड्स को तैनात कर सकते हैं।

हर महीने होगी लाखों रुपए की कमाई

आजकल हर बड़े शहर में सिक्योरिटी गार्ड्स की डिमांड तेजी से बढ़ रही है, क्योंकि शॉपिंग मॉल से लेकर ज्वैलरी शॉप, घर और सोसाइटी की सुरक्षा के लिए मैन गेट पर गार्ड्स को तैनात किया जाता है। ऐसे में अगर आप सिक्योरिटी गार्ड एजेंसी शुरू कर देते हैं, तो आपकी एजेंसी के गार्ड्स इन जगहों पर अपनी सर्विस दे सकते हैं।

इसके लिए ग्राहक द्वारा एजेंसी के मालिक को पैसों का भुगतान किया जाता है, जिसमें कुछ पैसे आप सैलेरी के रूप में सिक्योरिटी गार्ड का काम करने वाले व्यक्ति को दे सकते हैं। इस तरह राज्य में आपकी एजेंसी के गार्ड्स अलग-अलग जगह पर अपनी सर्विस दे सकते हैं, जिसके जरिए आप हर महीने अच्छी कमाई कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें – रेलवे स्टेशन अपनी दुकान खोल कर लाखों कमाएं, 24 घंटे मिलेंगे हजारों ग्राहक, जाने क्या है प्रोसेस

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular