Lulu Mall Lucknow: आज के आधुनिक दौर में मॉल का प्रचलन काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है, जिसकी वजह से छोटे शहरों से लेकर महानगरों में कई शॉपिंग मॉल खोले जा रहे हैं। ऐसे में हाल ही में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के लखनऊ (Lucknow) में शहर के सबसे बड़े मॉल का उद्धाटन किया गया है, जिसे आम लोगों के लिए खोल दिया गया है।
इस मॉल का नाम लुलु (Lulu Mall Lucknow) है, जिसे सुशांत गोल्फ सिटी में बनाया गया है। लुलु मॉल लगभग 11 एकड़ के क्षेत्रफल में फैला हुआ है, जिसे बनाने में लगभग 2 हजार करोड़ रुपए का खर्च आया है। इसे देश के सबसे बड़े शॉपिंग मॉल्स (India’s Biggest Shopping Mall) में से एक माना जा रहा है, जो फिलहाल देश के चार शहरों में ही मौजूद है।
लुलु मॉल क्यों है खास?
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में अपने राज्य को लुलु मॉल (Lulu Mall Lucknow) की सौगात दी है, जो संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में स्थित लुलु ग्रुप का हिस्सा है। भारत में लुलु मॉल महज चार शहरों में स्थित है, जिसमें कोच्चि, बैंगलोर और तिरुवनंतरपुरम के साथ लखनऊ का नाम शामिल है। इसे भी पढ़ें – ऋषिकेश में घूमने फिरने के साथ उठाए स्वादिष्ट खाने का आनंद, ये हैं सबसे मशहूर रेस्टोरेंट्स
लखनऊ में स्थित लुलु मॉल में 300 से भी ज्यादा नेशनल और इंटरनेशनल ब्रांड्स के शॉपिंग सेंटर मौजूद हैं, जबकि यहाँ 15 रेस्टोरेंट्स और 25 आउटलेट्स वाला सुपर फूडकोर्ट है जिसमें एक समय पर 1, 600 लोग एक साथ बैठकर अपना खाना इंज्वाय कर सकते हैं।
इसके अलावा लुलु मॉल में 11 स्क्रीन वाला सुपरप्लेक्स है, जबकि यहाँ एक समय पर 50 हजार से ज्यादा लोग एक साथ शॉपिंग कर सकते हैं। इस मॉल में ग्राहकों की सुविधा के लिए मल्टी लेवल पार्किंग सिस्टम बनाया गया है, जहाँ एक साथ 3 हजार गाड़ियों को पार्क किया जा सकता है।
इसके अलावा लुलु मॉल में ग्राहकों की सुविधा के लिए एटीएम मशीन, बेबी केयर रूम, बैगेज काउंटर, कस्टमर लिफ्ट, कार वॉशिंग, पीने का पानी, एस्केलेटर, हेलमेट पार्किंग और हाइटेक वॉशरूप भी मौजूद है। जबकि इस मॉल में दिव्यांग और गर्भवती महिलाओं के लिए अलग से पार्किंग स्पेस बनाया गया है।
आपको बता दें कि लुलु मॉल नेशनल हाई-वे 27 पर स्थित है, जो लखनऊ से सुल्तानपुर की तरफ जाता है। इस हाई-वे के बिल्कुल बराबर में सर्विस लेन मौजूद है, जहाँ से मॉल तक पहुँचने में महज 20 से 30 मिनट का समय लगता है। लखनऊ एयरपोर्ट और सिटी सेंटर से लुलु मॉल महज 20 मिनट की दूरी पर स्थित है, जहाँ आप आसानी से पहुँच सकते हैं।
LuLu Mall, Lucknow is nearing completion:
— The Uttar Pradesh Index (@theupindex) September 11, 2021
🔸Proposal received in UP Investor Summit 2018
🔸North India’s largest shopping mall
🔸Investment of ₹2000 crores by richest Indian expat in UAE
🔸2.2 million sqf commercial space
🔸Project moved from AP to UP
🔸To create 10000 jobs pic.twitter.com/w0Wn8jpXGt
अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर फेसम है लुलु ग्रुप
जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया था कि लुलु ग्रुप का संस्थापक देश संयुक्त अरब अमीरता है, जिसका मुख्यालय अबू धाबी में स्थित है। यह ग्रुप का बिजनेस दुनिया भर के विभिन्न देशों में फैला हुआ है, जिसमें एशिया, अमेरिका और यूरोप के कुल 22 देश शामिल हैं।
लुलु ग्रुप विश्व भर में लगभग 57 हजार लोगों को रोजगार प्रदान करता है, जिसका सालाना टर्नओवर 8 अरब डॉलर के आसपास है। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि लुलु ग्रुप की शुरुआत एक भारतीय ने की थी, जिनका नाम एम. ए. युसूफ अली है।
लुलु ग्रुप का पहला मॉल अबू धाबी में खोला गया था, जिसके बाद इस ग्रुप से फूड समेत हाइपर मार्केट और रिलेट कंपनियाँ जुड़ने लगी और देखते ही देखते लुलु ग्रुप मल्टीनेशनल कंपनी बन गया। फिलहाल भारत में लुलु ग्रुप का मॉल कुल चार शहरों में स्थित है, जिसे भविष्य में अन्य शहरों में खोला जा सकता है। इसे भी पढ़ें – मिलिए नागपुर की लेडी कारपेंटर से, पिता से सीखा था लकड़ी का काम अब खुद संभालती हैं दुकान और परिवार