Oil Mill Business : आज हम आपको ऑयल बिजनेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आप एक अच्छी खासी इनकम कर सकते हैं या यूं कहें कि यह बिजनेस 100% मुनाफे का सौदा है। यदि आप अपने आसपास के क्षेत्रों पर थोड़ा सा ध्यान देकर इसे एक अच्छी जगह पर शुरू करते हैं, तो आप यकीनन काफी तरक्की कर सकते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि ऑयल मिल का बिजनेस कैसे शुरू करें? इस बिजनेस से कितना मुनाफा हो सकता है?
ऑयल मिल बिजनेस क्या है? (What Is Oil Mill Business?)
ऑयल मिल में तेल पेरने के लिए मशीन स्थापित किए गए होते हैं, जिसमें तेल निकलने वाले बीजों की पेराई की जाती है। इसके बाद उन्हें बोतलों, प्लास्टिक के पैकटों, डिब्बों या टिन के कनस्तरों में पैक करके मार्केट में बेचा जाता है। यह एक बहुत ही फायदेमंद बिजनेस है, जिसकी मांग कभी भी समाप्त नहीं होने वाली है।
इस बिजनेस में आपके सामने कई प्रकार के वनस्पति तेलों को पेरने के विकल्प होते हैं, जिसमें सबसे ज्यादा लोकप्रिय सरसों का तेल (Musterd Oil) होता है। इसके अलावा मशीनों में आप सरसों का तेल, बिनौला तेल, सोयाबीन तेल, पाम कर्नेल तेल, मूंगफली का तेल अन्य खाद्य वनस्पति तेल भी निकाल सकते हैं। ये भी पढ़ें – लौंग की खेती करके लाखों रुपए कमा सकते हैं किसान, जानें फसल उगाने का सही तरीका
ऑयल मिल का बिजनेस कैसे शुरू करें? (How to Start Oil Mill Business?)
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको कुछ आवश्यक दस्तावेजों और चीजों की जरूरत पड़ेगी, जो निम्नलिखित हैं।
- लागत (Cost)
- कच्चा माल (Raw Material)मशीनरी (Machinary)
- प्लास्टिक की बोतलें या प्लास्टिक के पैकेट (Plastic Bottles Or Plastic Packets)
- FSSAI लाइसेन्स (FSSAI Lisence)
- MSME रजिस्ट्रेशन (MSME Registration)
ऑयल मिल शुरू करने में कितनी लागत आ सकती है? (How much does it cost to start an oil mill?)
यदि आप शुरुआत में छोटे स्तर पर ऑयल मिल का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको कम से कम 2 से 3 लाख रुपयों की आवश्यकता होगी। इसके अलावा अगर आप इसे बड़े स्तर पर करना चाहते हैं, तो 8 से 10 लाख रुपये तक लागत आ सकती है। ये भी पढ़ें – इन चार सब्जियों की खेती करके मालामाल हो सकते हैं किसान, बाज़ार में लाखों की कीमत पर होती है बिक्री
ऑयल मिल शुरू करने के लिए कितनी जगह की आवश्यकता पड़ेगी?
छोटे स्तर पर ऑयल मिल बिजनेस को स्टार्ट करने के लिए आपको लगभग 50 गज जगह की आवश्यकता पड़ सकती है। इसके अलावा यदि आप चाहें तो एक गोदाम अलग से बना सकते हैं।
ऑयल मिल बिजनेस शुरू करने के लिए किन-किन दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी?
ऑयल मिल बिजनेस को शुरू करने से पहले कुछ आवश्यक दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ती है, इसमें से कुछ प्रमुख निम्नलिखित हैं:
FSSAI लाइसेंस: क्योंकि आपका बिजनेस खाद्य सामग्री से जुड़ा हुआ है, तो इसके लिए FSSAI (The Food Safety and Standards Authority of India) से लाइसेंस लेने की आवश्यकता पड़ेगी।
MSME रजिस्ट्रेशन:- आप अपने बिजनेस को रजिस्टर करना भी आवश्यक है, जिसके लिए आपको MSME (Micro, Small & Medium Enterprises) रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके लिए आप MSME की वेबसाइट पर जाकर रजिस्टर कर सकते हैं।
ऑयल मिल बिजनेस से कितना मुनाफा मिल सकता है? (How much profit can get from oil mill business?)
हर वह इंसान जो बिजनेस करना चाहता है, वो सबसे पहले प्रॉफिट के बारे में सोचता है। क्योंकि जब तक कोई बिजनेस लाभदायक ना हो तो उसे करने का कोई फायदा नहीं है। वैसे यदि ऑयल मिल बिजनेस (Oil Mill Business) की बात करें तो आपको इसमें 30% से 35% तक का मुनाफा मिल सकता है। इसके अलावा आपका प्रॉफिट इस बात पर निर्भर करता है कि आप किस क्वालिटी का कच्चा माल इस्तेमाल कर रहे हैं और मार्केट में उसकी क्या मांग है। ये भी पढ़ें – पिपरमेंट खेती करके लाखों का मुनाफा कमा सकते हैं किसान, मात्र 100 दिन में तैयार हो जाती है फसल