Reuse of Waste Detergent Solution – हर घर में-में कपड़ों की सफाई रोजाना के दैनिक कार्यों का हिस्सा है। रोजाना हर घर में कपड़े बदले जाते हैं और फिर उन्हें साफ करने के लिए धुला जाता है। कपड़ों की सफाई के लिए पानी के साथ-साथ डिटर्जेंट पाउडर का भी उपयोग किया जाता है। लेकिन अक्सर ऐसा देखा जाता है कपड़े धुल जाने के बाद बचे हुए डिटर्जेंट पाउडर के घोल (Waste Detergent Solution) को लोग फेंक देते हैं।
यदि आपके यहाँ भी कपड़े धुल जाने के बाद बचे हुए डिटर्जेंट पाउडर के घोल को फेंक दिया जाता है तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप बचे हुए इस पानी को अन्य कई कामों में भी उपयोग (Reuse of Waste Detergent Solution) कर सकते हैं। दोस्तों आज हम आपको इसके इस्तेमाल के लिए कुछ ऐसे टिप्स देने जा रहे हैं जिन्हें जानकर के आप आगे से इस डिटर्जेंट पाउडर के घोल को फेकेंगे नहीं बल्कि इस्तेमाल में लाएँगे।
वाशरूम का फर्श कर लें साफ
यदि आप कपड़े धुलने के बाद बचे हुए डिटर्जेंट के पानी को नाली में फेंक देते हैं तो इससे बेहतर है आप इसे अपने बाथरूम के फर्श की धुलाई करने के लिए इस्तेमाल कर लें। आपको बता दें कि इस बचे हुए डिटर्जेंट के घोल में दो चम्मच की मात्रा में बेकिंग सोडा मिला लें अब इस पानी से अपने बाथरूप के फर्श की सफाई करें। यकीनन आपके बाथरूप की फर्श पहले से अधिक साफ और चमकदार हो जाएगी।
कीटनाशक स्प्रे करें तैयार
इस बचे हुए डिटर्जेंट पानी के घोल से आप अपने घर में ही कीटनाशक स्प्रे भी तैयार कर सकते हैं। यदि आपको बागवानी का शौक है और आपके बाग में लगे फूल और फलों को कीडे हानी पहुँचा रहे है तो आप इसके लिए घर में ही कीटनाशक स्प्रे बना करके तैयार कर सकते हैं और इसका छिड़काव पौधों पर कर सकते हैं।
इसके लिए आपको बचे हुए डिटर्जेंट पानी के घोल में दो चम्मच सिरका या फिर बेकिंग सोडा डालकर इसे अच्छी तरीके से मिला लेना होगा। अब इस मिश्रण में दो कप पानी डालकर भी इसी अच्छी तरीके से आपस में मिला ले। तैयार हुई इस सामग्री को स्प्रे बोतल में डाल लीजिये और इससे हफ्ते में दो बार पौधों पर छिड़काव जरूर करें ऐसा करने से पौधों में कभी भी कीड़े नहीं लगेंगे।
टॉयलेट की सीट करें साफ
कपड़े धुलने के बाद बचे हुए डिटर्जेंट के घोल का इस्तेमाल टॉयलेट सीट की सफाई करने के लिए भी किया जा सकता है। हालांकि इससे टॉयलेट सीट उतनी अधिक साफ नहीं होगी जितनी किसी टॉयलेट क्लीनर से होती, लेकिन फिर भी यह टॉयलेट सीट की काफी हद तक सफाई कर देगा और बेहतर परिणाम के लिए आप इस घोल में बेकिंग सोडा भी मिला सकते हैं। इसके अतिरिक्त इससे वाश बेसिन की सफाई भी की जा सकती है।
ड्रेन फ्लाई कीड़ों से पाएँ छुटकारा
यदि आप ड्रेन फ्लाई कीड़ों से परेशान हैं तो आप आसानी से इस समस्या का अंत कर सकती है। डिटर्जेंट के बचे हुए पानी के इस्तेमाल से आप इस समस्या को दूर कर सकती हैं। इसके लिए आपको डिटर्जेंट के इस बचे हुए घोल में तीन से चार चम्मच सिरका डालकर इसे अच्छे से मिला लेना है। यदि आप चाहें तो इसमें बेकिंग सोडा एवं नीम का तेल भी अच्छे से मिला सकते हैं। इसके बाद इसे छिड़क के 20 मिनट के लिए छोड़ दें। जहाँ भी इसका छिड़काव किया जाएगा उस स्थान पर ड्रेन फ्लाई नही आएगी।
गहनों की करें सफाई
इस डिटर्जेंट के बचे हुए पानी से आप चाहें तो अपने ज्वेलरी की सफाई भी कर सकती हैं। ज्वेलरी की सफाई करने के लिए आपको कुछ भी अधिक करने की आवश्यकता नहीं है। बस आपको इस डिटरजेंट की घोल में ज्वेलरी को डाल करके छोड़ देना है। कुछ देर बाद इसे किसी भी ब्रश से थोड़ा सॉफ्टली क्लीन कर लें। बहुत कीमती ज्वेलरी की सफाई इस घोल से न करें।
जूते की करें सफाई
यदि कपड़े की सफाई के बाद यह डिटर्जेंट का पानी अधिक मात्रा में बच गया है तो आप इस घोल का इस्तेमाल जूते की सफाई करने के लिए भी कर सकते हैं। इस घोल में गंदे जूतों को कुछ देर डाल कर छोड़ दें। कुछ देर बाद जूतों को निकाल कर ब्रश से रगड़ कर अच्छे से साफ पानी से धुल लें। इसके अतिरिक्त आप अपनी बाइक, सायकिल एवं डोरमैट जैसे अन्य कई चीजों की सफाई इस डिटर्जेंट के घोल से की जा सकती है।