अगर आप भी उन लोगों में से एक हैं, जिन्हें घूमने फिरने और एडवांस करने का शौक है। तो यकीनन आप रोड ट्रिप्स पर जरूर जाते होंगे, जिसमें पहाड़ी इलाकों में ड्राइव करना सबसे मुश्किल और खतरनाक माना जाता है। ऐसे में आज हम आपको भारत में मौजूद सबसे खतरनाक सड़कों (Most Dangerous Road in India) के बारे में बताने जा रहे हैं, जहाँ गाड़ी चलाने के लिए ड्राइवर के पास मजबूत कलेजा होना चाहिए।
ज़ोजिला दर्रा कारगिल (Zojila Pass Kargil)
लद्दाख में स्थित जोजिला दर्रा कारिगल 3, 000 मीटर की ऊंचाई पर मौजूद एक पहाड़ी सड़क है, जो लद्दाख और कश्मीर को आपस में जोड़ने का काम करती है। इसे भारत की सबसे खतरनाक सड़क माना जाता है, जिसका आकार बहुत ही पतला और छोटा है।
Read Also: मनाली में शुरू होने वाला है विंटर फेस्टिवल, 5 दिनों तक चलेगा हिमाचली संस्कृति और खानपान का जश्न
यह सड़क ज्यादातर समय फिसलन भरी रहती है, जिसकी वजह से बरसात के मौसम में इस सड़क पर ड्राइव करना जानलेवा साबित हो सकता है। इतना ही नहीं जोजिला दर्रा में लैंड स्लाइड का खतरा भी काफी ज्यादा होता है, जिसकी वजह से इस सड़क पर गाड़ी चलाने के लिए हैवी ड्राइवर की जरूरत होती है।
हिंदुस्तान तिब्बत हाई-वे (Hindustan Tibet Highway)
हिमाचल प्रदेश में स्थित स्पीति घाटी अपने खूबसूरती के लिए जाना जाती है, जहाँ हिंदुस्तान तिब्बत हाई-वे मौजूद है। यह सड़क बाइकर्स को काफी ज्यादा पसंद आती है, जो हर एक मोड़ पर एडवेंचर से भरपूर है। हालांकि इस हाई-वे की गिनती दुनिया के सबसे जोखिम भरी सड़क के रूप में की जाती है, जिसके उबड़ खबाड़ गड्ढ़ों पर गाड़ी के टायर हवा में झूल रहे होते हैं।
टैगलांग ला दर्रा (Taglang La Pass)
भारत के लेह लद्दाख में स्थित टैगलैंग ला दर्रा समुद्र तल से 5, 328 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है, जो इसे दुनिया की सबसे खतरनाक और जानलेवा सड़क बनाता है। यह सड़क बहुत ही पतली है, जबकि इसका कुछ हिस्सा अभी भी कच्चा है। इस रोड पर गाड़ी चलाते हुए अच्छे-अच्छे ड्राइवर्स के पसीने छूट जाते हैं, जबकि बरसात के मौसम में हालात ज्यादा खतरनाक होते हैं।
लेह मनाली हाई-वे (Leh Manali Highway)
लद्दाख में स्थित यह हाई-वे मनाली और लेह को एक साथ जोड़ने का काम करता है, जो काफी जोखिम भरा रास्ता है। इस रास्ते पर गाड़ी चला पाना हर किसी के लिए आसान नहीं होता है, जबकि घुमावदार सड़कों पर यह हाई-वे 428 किलोमीटर लंबा है। ऐसे में इस सड़क पर हादसे होने के चांस ज्यादा होते हैं, जिसकी वजह से हर कोई इस सड़क पर गाड़ी नहीं चला सकता है।
Read Also: न्यू ईयर के मौके पर औली में उठाए बर्फबारी का आनंद, कहलाता है भारत का मिनी स्विट्जरलैंड
कोल्ली हिल्स रोड (Kolli Hills Road)
तमिलनाडु के नमक्कल में देश की सबसे खतरनाक रोड मौजूद है, जिसे कोल्ली हिल्स रोड के नाम से जाना जाता है। यह सड़क बहुत ज्यादा पतली और संकरी है, जिसमें गाड़ी चलाना बहुत ही चुनौती भरा काम लगता है। इतना ही नहीं सड़क पर मौजूद गड्ढे इसे और भी ज्यादा खतरनाक बना देते हैं, जिसकी वजह से इसे डेथ माउंटेन के रूप में जाना जाता है। इस रोड पर काफी ज्यादा दुर्घटनाएँ होती हैं, लेकिन एडवेंचर के शौकीन लोग फिर भी यहाँ ड्राइव करते हैं।