Kedarnath Helicopter Booking: इस बार केदारनाथ के द्वार 25 अप्रैल से श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे, जहाँ हर साल सैकड़ों की संख्या में लोग भोले बाबा से आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए जाते हैं। ऐसे में केदारनाथ मंदिर तक पहुँचने के लिए कठिन चढ़ाई करनी पड़ती है, जिसकी वजह से बुजुर्ग और छोटे बच्चों को मुश्किल होती है।
ऐसे में केदारनाथ की यात्रा को आसान बनाने के लिए हेलीकॉप्टर की सुविधा दी गई है, जिसे बुक करके यात्री केदारनाथ तक बिना चढ़ाई किए आसानी से पहुँच सकते हैं। केदारनाथ यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर बुक करवाने के लिए आप आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर लॉग इन कर सकते हैं।
हेलीकॉप्टर से केदारनाथ की यात्रा
ऐसे में अगर आप केदारनाथ के लिए हेलीकॉप्टर बुक करना चाहते हैं, तो आपको यात्रा से कुछ दिन पहले आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर लॉग इन करना होगा। यहाँ हेलीकॉप्टर बुकिंग के लिए अलग से एक विकल्प मौजूद होता है, जिसके ऊपर क्लिक करते ही उत्तराखंड पर्यटन विकास बोर्ड का पेज ओपन हो जाता है।
Read Also: इस दिन शुरू होगी अमरनाथ यात्रा, परेशानी न हो इसलिए जाने से पहले कर लें पूरी तैयारी
इस पेज पर आपको सबसे पहले अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा, जिसके बाद हेलीकॉप्टर बुकिंग के लिए तारीख का चुनाव किया जाता है। केदारनाथ यात्रियों के लिए सिरसी से केदारनाथ मंदिर तक 5, 498 रुपए किराया लगता है, वहीं फाटा से केदारनाथ का किराया 5, 500 रुपए है जबकि गुप्ताकाशी से केदारनाथ मंदिर तक 7, 740 रुपए किराया देना होता है।
ऐसे में अगर केदारनाथ यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर बुक करवाना चाहते हैं, तो खाली स्लॉट्स का ध्यान रखें। दरअसल 25 अप्रैल से 30 अप्रैल के बीच हेलीकॉप्टर सेवा पूरी तरह से बुक हो चुकी है, जिसकी वजह से आपको हेलीकॉप्टर से यात्रा के लिए 30 अप्रैल के बाद का खाली स्लॉट मिलेगा। वहीं हेलीकॉप्टर की बुकिंग के लिए वेबसाइट को बार-बार चेक करते रहें, क्योंकि खाली स्लॉट्स तुरंत बुक हो जाते हैं।