Hera Pheri 3 : यूं तो बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में हर साल हजारों फिल्में बनती हैं। लेकिन कई फिल्में ऐसी होती हैं जो हमेशा-हमेशा के लिए लोगों के दिलों में बस जाती हैं और इन्हीं फिल्मों के लिस्ट में हेरा फेरी जैसी फिल्म भी शामिल है। फिल्म हेरा फेरी (Hera Pheri) साल 2000 में रिलीज हुआ था और यह फिल्म लोगों को काफी ज्यादा पसंद आया था जिसके बाद से इस फिल्म के प्रोड्यूसर फिरोज नाडियावाला ने इस फिल्म का पार्ट 2 रिलीज किया था जिसका नाम था फिर हेरा फेरी (Fir Hera Pheri) था और यह फिल्म भी लोगों को खूब ज्यादा पसंद आया था।
फिल्म फिर हेरा फेरी को देखने के बाद से लोगों को लगा था कि पार्ट 3 भी जल्द ही रिलीज कर दिया जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। हालांकि, इन दिनों खबर यह आ रहा है कि फिल्म हेरा फेरी 3 (Hera Pheri 3) बनने की तैयारियाँ शुरू हो चुकी है। लेकिन इस फिल्म में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) को लेकर काफी ज्यादा कन्फ्यूजन हो रहा है।
Hera Pheri 3 में होगी कार्तिक आर्यन की एंट्री
फिल्म हेरा फेरी में और फिर हेरा फेरी में सुनील शेट्टी, अक्षय कुमार और परेश रावल ने काफी बेहतरीन एक्टिंग की थी और इन तीनो की जोड़ी फैंस को काफी ज्यादा पसंद आई थी। हालांकि, अब खबर यह है कि फिल्म हेरा फेरी 3 में कार्तिक आर्यन की एंट्री कर दी गई हैं और इस खबर को परेश रावल ने सही करार दिया है।
बता दें कि ट्विटर पर परेश रावल ने इस खबर को सही बताया है जिसके बाद से अक्षय कुमार के फ्रेंड को ऐसा लग रहा है कि कार्तिक आर्यन को राजू का किरदार दिया जाएगा और अक्षय कुमार को कार्तिक आर्यन से रिप्लेस कर दिया जाएगा। हालांकि, अभी तक इस बात की जानकारी नहीं हो पाई है कि क्या इस फिल्म में कार्तिक आर्यन को अक्षय कुमार से रिप्लेस करने के लिए लाया गया है या उनके साथ स्क्रीन शेयर करने के लिए लाया गया है।
इस दिन होगी रिलीज
वही बात करें फिल्म हेरा फेरी 3 के रिलीज डेट की तो इन दिनों इस फिल्म की कहानी को लेकर अभी चर्चाएँ शुरू हो गई हैं और इस फिल्म की कास्टिंग भी हो रही है। इस फिल्म की शूटिंग जल्द ही स्टार्ट हो जाएगी। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो यह फिल्म साल 2023 में रिलीज कर दी जाएगी। इस फिल्म के प्रड्यूसर फिरोज नाडियावाला हैं तो वहीं इस फिल्म का डायरेक्शन मशहूर डायरेक्टर प्रियदर्शन के देखरेख में किया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें –
- Baap Of All Films : सनी देओल के साथ पर्दे पर दिखेंगे जैकी श्रॉफ, संजय दत्त और मिथुन चक्रवर्ती, बेस्ट फिल्म
- अपने जीवन पर बायोपिक नहीं बनाना चाहते हैं मिथुन चक्रवर्ती, जानें क्यों कही इतनी बड़ी बात
- अक्षय कुमार के बेटे आरव नहीं बनना चाहते हैं एक्टर, जानें क्या है इसकी वजह