Homeमनोरंजनजब पब्लिसिटी स्टंट के चक्कर में हाईकोर्ट ने लगाया था जूही चावला...

जब पब्लिसिटी स्टंट के चक्कर में हाईकोर्ट ने लगाया था जूही चावला पर 20 लाख का जुर्माना

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

90 के दशक की सबसे पॉपुलर अभिनेत्रियों की बात जब भी की जाएगी तो इस लिस्ट में जूही चावला (Juhi Chawla) का नाम जरूर शामिल होगा क्योंकि जूही चावला 90 के दशक की सबसे पॉपुलर अभिनेत्री रही है। जूही चावला ने अपने फिल्मी करियर में अब तक एक से बढ़कर एक फिल्मों में अपने एक्टिंग का जलवा दिखाया है। जूही चावला यूं तो 55 साल की हो गई है लेकिन दिखने में यह अब भी जवान दिखती हैं।

जूही चावला (Juhi Chawla) 13 नवंबर को अपना 55 वां जन्मदिन मना रही हैं और इस अवसर पर दुनिया भर के सितारों ने जूही चावला को जन्मदिन पर बधाइयाँ दी है। हालांकि, जूही चावला के जन्मदिन के अवसर पर हम आप को जूही चावला से जुड़े एक मामले के बारे में बताने वाले हैं जब पब्लिक स्टंट करने के चक्कर में जूही चावला पर हाईकोर्ट ने 20 लाख का जुर्माना लगा दिया था।

दिल्ली हाईकोर्ट ने जूही चावला पर लगाया था 20 लाख का जुर्माना

दरअसल, देश में साल 2021 में 5G नेटवर्क स्थापित करने के लिए काफी तेजी से काम चल रहा था। इस दौरान जूही चावला (Juhi Chawla) ने कोर्ट में याचिका दायर करके 5G नेटवर्क लगाने का विरोध किया था। हालांकि, दिल्ली हाईकोर्ट ने जूही चावला के मुकदमे को दोषपूर्ण करार देते हुए उनके ऊपर 20 लाख का जुर्माना लगा दिया था। दरअसल, दिल्ली हाईकोर्ट ने जूही चावला का मुकदमा खारिज करते हुए कहा कि यह मीडिया में प्रचार करने के मकसद से किया गया था इसी वजह से जूही चावला पर 20 लाख का जुर्माना लगाया गया है।

लोगों ने भी किया था विरोध

बता दें कि जूही चावला (Juhi Chawla) के द्वारा किए गए पब्लिक स्टंट को देखकर लोगों ने भी इनका जमकर विरोध किया था और उन दिनों सोशल मीडिया पर जूही चावला (Juhi Chawla) के खिलाफ कई सारे पोस्ट भी देखने को मिले थे दिल्ली हाईकोर्ट ने अपने आदेश में कहा था कि यह मुकदमा पब्लिसिटी स्टंट करने के मकसद से किया गया है क्योंकि जूही चावला ने सुनवाई के लिंक को सोशल मीडिया पर कई बार प्रसारित किया था जिसके वजह से बार-बार सुनवाई में व्यवधान उत्पन्न हो रहा था।

इसे भी पढ़ें –

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular