HomeInnovationइजरायली कंपनी ने बनाई हवा से पानी बनाने वाली अनोखी मशीन, जल्द...

इजरायली कंपनी ने बनाई हवा से पानी बनाने वाली अनोखी मशीन, जल्द ही भारत में होगी लॉन्च

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Water From Air : भारत समेत खाड़ी देशों में पीने के पानी समस्या हमेशा रहती है, जिसकी वजह से इंजीनियर्स ऐसे डिवाइस बनाने की कोशिश करते हैं जिससे सामान्य या खारे पानी को पीने के पानी में तब्दील किया जा सके। भारत में तो नदियों के माध्यम से पीने का पानी मिल जाता है, लेकिन खाड़ी देशों में नदियां नहीं है।

ऐसे में वहां की सरकार समुद्र के खारे पानी को फिल्टर करने पीने लायक बनाती है, हालांकि इसमें बहुत ज्यादा पैसा खर्च होता है। यही वजह है कि एक इजरायली कंपनी ने पीने के पानी की समस्या को हल करने के लिए अनोखी मशीन तैयार की है, जो हवा में मौजूद नमी को पानी में बदलने की काबिलियत रखती है।

हवा से पानी बनाने वाली मशीन

इस इजरायली कंपनी का नाम Watergen है, जिसमें काम करने वाले इंजीनियरों ने हवा से पानी बनाने वाली एडवांस मशीन तैयार की है। इस मशीन को इजायरल भारत में भी बेचना चाहता है, जिसके लिए उसने SMV Jaipuria Group से पार्टनरशिप के लिए हाथ मिलाया है। इसे भी पढ़ें – महिंद्रा बाजार में जल्द लॉन्च करेगी लग्जरी कैरेवैन, घूमने के शौकीन लोगों को सड़क पर मिलेगा चलता फिरता घर

इस पार्टनरशिप के जरिए भारत में उन प्रोडक्ट्स की बिक्री की जाएगी, जो हवा से पानी बना सकते हैं। यह मशीन एम्बियंट एयर से मिनरल और सेफ वॉटर बनाने की क्षमता रखती है, जो सभी जांच पैमानों पर भी बिल्कुल खरी उतरी है। इजरायली कंपनी का कहना है कि वह एक साल के अंदर भारत में इस मशीन की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगा सकती है।

यह मशीन अलग अलग रेंज और कीमतों पर बेची जाएगी, जिसे Genny, Gen-M1, Gen-M Pro और Gen-L जैसी अलग अलग कैटेगिरी में शामिल किया गया है। यह मशीन लगभग 30 लीटर से 6 हजार लीटर तक का पीने का पानी प्रोड्यूस कर सकती है, जिसकी शुरुआती कीमत 2.5 लाख से 3 लाख रुपए के बीच हो सकती है।

हालांकि कंपनी ने अब तक आधिकारिक तौर पर इस मशीन की कीमत का खुलासा नहीं किया है, लेकिन जानकार बताते हैं कि इस मशीन की कीमत 2 से 3 लाख के बीच हो सकती है। इस मशीन को स्कूल, हॉस्पिटल, पार्क, ऑफिस और कंस्ट्रक्शन साइड्स के साथ साथ घर पर लगाकर भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

माना जा रहा है कि इस वॉटर मशीन के मार्केट में आने के बाद पीने के पानी की समस्या काफी हद तक कम हो सकती है, खासतौर से शहरों में लोगों को पीने के साफ पानी के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। इस प्रोजेक्ट से जुड़े लोगों का कहना है कि वह भारतीयों को साफ और प्राकृतिक पानी का सोर्स मुहैया करवाना चाहते हैं, जिसके लिए यह मशीन गेम-चेंजर साबित हो सकती है। इसे भी पढ़ें – अब अपनी पुरानी पेट्रोल-डीजल कार को बदलवाएं इलेक्ट्रिक कार में, 60 पैसे में 1 KM चलेगी, जाने कितना आएगा खर्च

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular