Homeबिज़नेसपोस्ट ऑफिस की इस स्कीम से मिलेगा रिटायर लोगों को फायदा, सिर्फ...

पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम से मिलेगा रिटायर लोगों को फायदा, सिर्फ एक बार निवेश से हर महीने मिलेंगे 4,950 रुपए

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Post Office Monthly Income Scheme : आज के आधुनिक दौर में परिवार जितने छोटे होते जा रहे हैं, उनका रहन सहन और खाने पीने का खर्च उतना ही ज्यादा बढ़ता जा रहा है। ऐसे में महंगाई की वजह से सामान्य वर्ग के लोग अपनी महीने भर की कमाई से थोड़ी बहुत बचत भी नहीं कर पाते हैं, जिसकी वजह से अक्सर उन्हें भविष्य की चिंता सताने लगती है।

ऐसे में आम लोगों की चिंता को कम करने के लिए सरकार द्वारा विभिन्न डाकघर योजनाएं शुरू की गई हैं, जिनमें निवेश करने से किसी को भी घाटा नहीं होगा। ऐसी ही एक योजना है मंथली इनकम स्कीम (Post Office Monthly Income Scheme) , जिसके तहत आपको एक बार तय धनराशि जमा करनी होगी और उसमें से आपको हर महीने सैलेरी की तरह अमाउंट मिलता रहेगा। इसे भी पढ़ें – सुकन्या समृद्धि योजना के तहत बेटी के नाम पर खुलवाएं खाता, हर महीने 250 रुपए जमा करके पाए 15 लाख रुपए

क्या है मंथली इनकम स्कीम? Post Office Monthly Income Scheme

यह स्कीम उन लोगों के लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकती है, जो हाल फिलहाल में नौकरी से रिटायर हुए हैं। ऐसे लोगों को एक साथ मोटी रकम मिलती है, जिसे बैंक में रखकर हर महीने खर्च करना थोड़ा रिस्की साबित हो सकता है। ऐसे में अगर आप बुजुर्ग हैं या रिटायर हो चुके हैं, तो आप पोस्ट ऑफिस में मंथली इनकम स्कीम के तहत अपना एक खाता खुलवा सकते हैं।

इस स्कीम आप अपनी जमा पूंजी को निवेश कर सकते हैं, जो 5 साल के अंदर मैच्योर हो जाती है। इसके बाद मंथली इनकम स्कीम के जरिए आपकी मैच्योर हो चुकी पॉलिसी में से हर महीने 4,590 रुपए आपके चालू खाते में ट्रांसफर कर दिए जाएंगे, जिससे रिटायर होने के बाद भी आपको सैलेरी आने का एहसास होगा।

यह स्कीम बचत के लिहाज से भी ठीक है, क्योंकि कई बार लोग रिटायर होने के बाद बैंक में रखा पैसा जल्दी खर्च कर देते हैं और आगे चलकर उन्हें अपने रोजमर्रा के खर्च उठाने के लिए दूसरे व्यक्ति पर निर्भर रहना पड़ता है। ऐसे में मंथली इनकम स्कीम के जरिए आपका पैसा सुरक्षित भी रहेगा और आपको छोटी छोटी किश्तों में हर महीने मिलेगा।

कितनी रकम कर सकते हैं निवेश?

अगर आप मंथली इनकम स्कीम के तहत अपना खाता खुलवाना चाहते हैं, तो एक बार में कम से कम 1 हजार रुपए जमा करने होंगे। वहीं इस स्कीम के तहत खाते में अधिकतम 4.5 लाख रुपए से 9 लाख रुपए तक की धनराशि जमा की जा सकती है, जो 5 साल बाद मैच्योर होकर आपको किश्तों में मिलेगी।

इस स्कीम के जरिए ग्राहक को सालाना 6.6 प्रतिशत की दर का ब्याज दिया जाएगा, जो बैंक द्वारा मिलने वाले ब्याज से कई गुना ज्यादा है। ऐसे में अगर कोई खाताधारक 4.5 लाख रुपए का निवेश करता है, तो उसे सालाना 29,700 रुपए का ब्याज मिलेगा। वहीं 9 लाख रुपए का निवेश करने पर खाताधारक को सालाना 59,400 रुपए का ब्याज मिलेगा, जो बिल्कुल भी घाटे का सौदा नहीं है।

मंथली इनकम स्कीम के तहत खाता खोलने वाले व्यक्ति का अपने पैसों पर पूरा अधिकार होगा, जिसकी वजह से उसके पैसों का कोई दूसरा व्यक्ति लाभ नहीं उठा सकता है। हालांकि पॉलिसी मैच्योर होने से पहले या बाद में अगर खाताधारक की मौत हो जाती है, तो उसके खाते में जमा रकम खाताधारक के नॉमिनी को दे दी जाएगी, जिसका नाम फॉर्म भरते वक्त दर्ज करना होगा। इसे भी पढ़ें – मात्र 8 रुपये करें निवेश और पाएं 17 लाख रुपये, जानें क्या है स्कीम?

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular