Homeअब यात्रियों को महज 15 रुपए में मिलेगा भरपेट भोजन, रेलवे ने जारी...

अब यात्रियों को महज 15 रुपए में मिलेगा भरपेट भोजन, रेलवे ने जारी किया नया मैन्यू

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Indian Railways: भारत में रोजाना लाखों लोग ट्रेन से सफर करते हैं, जिसकी वजह से रेलवे को हमारे देश की लाइफ लाइन कहा जाता है। ऐसे में ट्रेन में लंबी दूरी का सफर करने वाले लोगों की संख्या भी काफी ज्यादा होती है, जो कई बार 24 घंटे से भी ज्यादा का सफर तय करते हैं।

इस स्थिति में ट्रेन में यात्रियों की सुविधा के लिए भोजन आदि के पैकेट्स मिलते हैं, जिन्हें यात्री अपने जेब खर्च से खरीद कर खा सकते हैं। लेकिन रांची रेल मंडल ने यात्रियों की भूख मिटाने के लिए जनता मील के मैन्यू में सस्ती दर में मिलने वाला भोजन शामिल किया है, जिसकी कीमत महज 15 रुपए रखी गई है।

15 रुपए में मिलेगा भरपेट भोजन

अगर आप ट्रेन से सफर कर रहे हैं, तो आपको रांची रेल मंडल के अंतर्गत चलने वाली ट्रेनों में महज 15 रुपए में भरपेट भोजन मिल सकता है। दरअसल रांची रेल मंडल ने यात्रियों की जेब और भूख का ध्यान रखते हुए जनता मैन्यू में 2 नए भोजन के विकल्प शामिल किए हैं, जिनकी कीमत सिर्फ 15 रुपए रखी गई है।

ऐसे में यात्रियों को महज 15 रुपए में 200 ग्राम चावल, 200 ग्राम दाल और अचार परोसा जाएगा, जिससे एक सामान्य डाइट रखने वाले व्यक्ति का पेट आराम से भर सकता है। वहीं दूसरे मैन्यू में 15 रुपए में 7 पूड़ियां, 150 ग्राम आलू की सब्जी और अचार परोसा जाएगा, जो अपने आप में भरपूर भोजन है।

हालांकि यात्रियों को इस मैन्यू का लाभ उठाने के लिए 15 की जगह 20 रुपए अदा करने होंगे, जिसमें 5 रुपए मोबाइल यूनिट का चार्ज होगा। ऐसे में यात्री को जब भूख लगेगी, वह अपना मील ऑर्डर कर सकता है और शाकाहारी भोजन का लुफ्त उठा सकता है।

दुकानों पर मिलता था जनता मील

आपको बता दें कि जनता मैन्यू के तहत रेलवे स्टेशन के आसपास मौजूद दुकानों में यात्रियों को सस्ती दरों पर भोजन करवाए जाने का नियम है, लेकिन कई दुकान यात्रियों को कम पैसों में भोजन करवाने के लिए तैयार नहीं होते थे।

ऐसे में रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन में ही जनता मील की शुरुआत कर दी, ताकि उन्हें कम दामों में भोजन करने के लिए इधर उधर न भटकना पड़े। ऐसे में अगर आप भी ट्रेन में सफर करते रहते हैं, तो 15 रुपए में मिलने वाले जनता मील का आनंद लेना बिल्कुल न भूलें।

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular