HomeInnovationभारत में जल्द बनाई जाएगी इलेक्ट्रिक सड़कें, पेट्रोल डीजल का खर्च हो...

भारत में जल्द बनाई जाएगी इलेक्ट्रिक सड़कें, पेट्रोल डीजल का खर्च हो जाएगा जीरो

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Electric Road in India: यह तो हम सभी जानते हैं कि भारत समेत दुनिया भर में इलेक्ट्रिक वाहनों (Electric Vehicles) का इस्तेमाल तेजी से बढ़ता जा रहा है, जिसकी वजह से कार निर्मिता कंपनियाँ ई-वाहन बना रही हैं। वहीं विभिन्न देशों में इन इलेक्ट्रिक वाहनों को चार्ज करने के लिए चार्जिंग प्वाइंट भी बनाए गए हैं, ताकि कार चालकों को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।

ऐसे में अगर हमारे देश भारत की बात की जाए, तो यहाँ इलेक्ट्रिक वाहनों (Electric Vehicles) को चार्ज करने के लिए चार्जिंग प्वाइंट्स की सुविधा काफी कम है। हालांकि अब केंद्र और राज्य सरकार ऐसे प्रोजेक्ट पर काम करने की तैयारी कर रहे हैं, जिसके तहत देश में इलेक्ट्रिक सड़कें (Electric Road) बनाई जाएगी।

क्या होती हैं इलेक्ट्रिक सड़क?

भारत सरकार में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने देश की प्रगति के लिए नए-नए प्रोजेक्ट्स लॉन्च करते रहते हैं, जिसके तहत उन्होंने इस बार इलेक्ट्रिक सड़क (Electric Road) बनाने की योजना पर काम करना शुरू किया है। इन इलेक्ट्रिक सड़कों को बनाने के लिए देश की जानी मानी कंपनी टाटा एंड संस समेत अन्य कंपनियों की मदद ली जाएगी।

Read Also: रसोई गैस और इंडक्शन की नहीं होगी जरूरत, इस नए तरीके से जिंदगी भर बनाए फ्री में खाना

नितिन गडकरी की मानें तो इलेक्ट्रिक सड़के (Electric Road) यातायात के लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकती हैं, क्योंकि इन सड़कों पर इलेक्ट्रिक वाहन चलते-चलते चार्ज होते हैं। ऐसे में इलेक्ट्रिक वाहनों को अलग से चार्ज करने के लिए चार्जिंग प्वाइंट पर घंटों इंतजार करने की जरूरत नहीं पड़ती है।

इलेक्ट्रिक सड़कों को दो तरह के कंसेप्ट में तैयार किया जाता है, जिसमें पहला ओवरडेट इलेक्ट्रिक वायर और दूसरा गाड़ी के इंजन तक इलेक्ट्रिसिटी पहुँचाना और फिर उसे टायर तक सप्लाई करना शामिल होता है। विदेशों में इस तरह की इलेक्ट्रिक सड़कों (Electric Road) को बनाकर उनका इस्तेमाल भी किया जाने लगा है, जिससे ऊर्जा की बचत होती है और इलेक्ट्रिक वाहन सड़क पर चलते-चलते रूकते भी नहीं है।

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular