Homeटेक & ऑटोiQOO Z9 5G स्मार्टफोन भारत में जल्द होगा लॉन्च, 6000mAh की बड़ी...

iQOO Z9 5G स्मार्टफोन भारत में जल्द होगा लॉन्च, 6000mAh की बड़ी बैटरी और धांसू डिस्प्ले से लैस

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

iQOO Z9 5G Smartphone: टेक लवर्स के लिए खुशखबरी! गेमिंग स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी iQOO अपने लेटेस्ट iQOO Z9 सीरीज को भारत में लाने की तैयारी में है। यह सीरीज पिछले Z8 सीरीज का अपग्रेडेड वर्जन होगी, जो सिर्फ चीन में ही लॉन्च हुई थी। अब तक मिली जानकारी के अनुसार, iQOO Z9 5G स्मार्टफोन BIS सर्टिफिकेशन हासिल कर चुका है, जिससे इसके भारत लॉन्च की पुष्टि हो गई है।

हालांकि, सर्टिफिकेशन से फोन के नाम या स्पेसिफिकेशंस के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। लेकिन, लीक हुए ब्लूटूथ SIG लिस्टिंग से पता चलता है कि फोन का मॉडल नंबर I2302 है और यह ब्लूटूथ 5.3 कनेक्टिविटी के साथ आएगा। इसके अलावा, फोन के नाम में मौजूद “5G” टैग भी इसकी 5G कनेक्टिविटी की पुष्टि करता है।

टिपस्टर Digital Chat Station ने चीन में लॉन्च होने वाले iQOO Z9 5G के संभावित स्पेसिफिकेशंस शेयर किए हैं। उनके मुताबिक, इस फोन में 1.5K रेजोल्यूशन वाला OLED डिस्प्ले दिया जाएगा, जो पिछले Z8 सीरीज के LCD डिस्प्ले से बेहतर है। साथ ही, यह फोन Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर से लैस होगा। इससे पहले एक अन्य लीक में Dimensity 8300 SoC की बात सामने आई थी, लेकिन Digital Chat Station की जानकारी ज्यादा भरोसेमंद मानी जा रही है।

लीक के अनुसार, iQOO Z9 5G में 6,000mAh की बड़ी बैटरी भी दी जाएगी। उम्मीद है कि आने वाले हफ्तों में इस फोन को अन्य सर्टिफिकेशन प्लेटफॉर्म पर भी लिस्ट किया जाएगा। गेमिंग के शौकीनों के लिए यह फोन काफी आकर्षक साबित हो सकता है। तो देर किस बात की, अपनी गेमिंग टेबल को अपग्रेड करने के लिए तैयार हो जाइए!

Read Also: जबरदस्त कैमरा वाला Vivo X100 प्रीमियम फोन अब और किफायती, फ्लिपकार्ट डील में मिल रहा ₹5,000 सस्ता

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular