भारत में बेटी के जन्म के साथ ही माता-पिता को उसके भविष्य की चिंता सताने लगती है, क्योंकि बेटी की शादी करना बहुत ही मुश्किल और खर्चीला काम होता है। ऐसे में भारत सरकार ने बेटियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए साल 2015 में सुकन्या समृद्धि योजना की शुरुआत की थी, ताकि माता-पिता को बेटी की शादी के लिए चिंतित न होना पड़े।
इस योजना के तहत बेटी के परिजन उसके नाम पर बैंक में खाता खुलाव सकते हैं, जिसमें हर महीने तय धनराशि का निवेश किया जाता है। सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) के तहत अगर माता-पिता हर दिन 416 रुपए का निवेश करते हैं, तो 21 साल की उम्र तक उनकी बेटी के नाम पर 65 लाख रुपए जमा हो जाएंगे।
क्या है सुकन्या समृद्धि योजना? (Sukanya Samriddhi Yojana)
सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) को बेटियों के उज्ज्वल भविष्य को ध्यान में रखकर शुरू किया गया है, जिसके लिए बेटी की उम्र 10 साल या उससे कम होनी चाहिए। इस योजना के तहत माता-पिता किसी भी बैंक में बेटी के नाम पर खाता खुलवा सकते हैं, जिसमें हर महीने कम से कम 250 रुपए का निवेश करना अनिवार्य है।
वहीं सुकन्या समृद्धि योजना के तहत हर महीने अधिकतम 1.50 लाख रुपए का निवेश किया जा सकता है, जबकि इस अकाउंट में बेटी की उम्र 21 साल होने तक पैसे जमा करने की सुविधा मिलती है। ऐसे में जब बेटी की उम्र 21 साल हो जाती है, तो योजना के मैच्योर होने पर अकाउंट में जमा रकम को इस्तेमाल किया जा सकता है।
आपको बता दें कि सुकन्या समृद्धि योजना के तहत बेटी की उम्र 18 साल पूरे होने तक अकाउंट में निवेश किया हुआ पैसा पूरी तरह से लॉक हो जाता है, जिसे आप बीच में नहीं निकाल सकते हैं। हालांकि बेटी की उम्र 18 साल पूरे होने पर अकाउंट में जमा कुल धनराशि में से 50 फीसदी रकम को निकाला जा सकता है।
इन पैसों की मदद से बेटी 18 साल के बाद ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी कर सकती है या फिर कोई कोर्स कर सकती है, जबकि 21 साल की उम्र होने पर अगर लड़की के माता-पिता चाहे तो उसकी शादी के लिए बैंक अकाउंट में मौजूद बाकी 50 फीसदी रकम का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Sukanya Samriddhi Yojana में टैक्स से छूट
वैसे तो किसी भी योजना के तहत पैसे निवेश करने पर पॉलिसी मैच्योर होने पर टैक्स कटता है, लेकिन सुकन्या समृद्धि योजना को टैक्स फ्री किया गया है। ऐसे में अगर परिजन बेटी के नाम पर इस योजना के तहत पैसे निवेश करते हैं, तो उन्हें पॉलिसी मैच्योर होने पर किसी प्रकार के टैक्स का भुगतान नहीं करना पड़ेगा और उन्हें पूरी जमा पूंजी मिल जाएगी।
सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) के तहत हर साल बैंक में जमा रकम पर 7.6 प्रतिशत का ब्याज दिया जाता है, जो पॉलिसी मैच्योर होने तक मिलता है। ऐसे में अगर आपकी बेटी की उम्र 10 साल से कम है, तो आप किसी भी बैंक या नजदीक पोस्ट ऑफिस में उसके नाम पर सुकन्या समृद्धि योजना के तहत अकाउंट खुलवा सकते हैं।
Read Also: यहां ग्रेजुएशन करने पर सरकार दे रही ₹50,000, सीधे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर होगा पैसा, ऐसे करें आवेदन