Homeसरकारी योजनाअब बेटियां नहीं बनेगी बोझ! जन्म से शिक्षा और शादी तक का...

अब बेटियां नहीं बनेगी बोझ! जन्म से शिक्षा और शादी तक का पूरा खर्चा उठाएगी सरकार, बस 10 रुपए में कर सकते हैं आवेदन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Kanya Sumangala Yojana : हमारे देश में बेटियों को लक्ष्मी का रूप माना जाता है, जिनके पैदा होने से घर में खुशियों का माहौल रहता है। लेकिन आज भी कई राज्यों में बेटियों को माता-पिता के ऊपर बोझ समझा जाता है, जिसकी वजह से उनकी शिक्षा और उज्ज्वल भविष्य के लिए ज्यादा पैसे खर्च नहीं किए जाते हैं।

ऐसे में उत्तर प्रदेश सरकार ने बेटियों की शिक्षा व उज्ज्वल भविष्य को ध्यान में रखते हुए कन्या सुमंगला योजना शुरू की है, जिसके तहत बेटी के पैदा होने से लेकर उसकी पढ़ाई और शादी का खर्च राज्य सरकार द्वारा उठाया जाएगा। तो आइए जानते हैं इस योजना से जुड़ी अहम बातें।

क्या है कन्या सुमंगला योजना? (Kanya Sumangala Yojana)

कन्या सुमंगला योजना के तहत 1 अप्रैल 2019 के बाद उत्तर प्रदेश में पैदा होने वाली बेटियों को आर्थिक सहायता दी जाएगी, जिसमें उनकी पढ़ाई से लेकर शादी तक का खर्च शामिल होगा। इस योजना का लाभ सिर्फ उन्हीं परिवार की बेटियों को मिलेगा, जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं और गरीबी रेखा के नीचे अपना जीवन व्यतीत कर रहे हैं।

कन्या सुमंगला योजना के लिए राज्य सरकार ने 1, 200 करोड़ रुपए का बजट तैयार किया है, जिसके तहत अब तक उत्तर प्रदेश में 9.36 लाख बेटियाँ योजना लाभ उठा रही हैं। इस योजना का लाभ उन परिवार की बेटियों को दिया जाएगा, जिनके माता-पिता की सालाना आय 3 लाख रुपए से कम होगी।

इसके साथ ही लड़की के माता-पिता उत्तर प्रदेश के मूल निवासी होने चाहिए, जबकि इस योजना का लाभ एक परिवार की दो लड़कियों को ही मिल पाएगा। अगर परिवार में 2 से ज्यादा बेटियों का जन्म होता है, तो उस स्थिति में उन्हें कन्या सुमंगला योजना का लाभ नहीं मिल पाएगा। हालांकि अगर दो जुड़वा बेटियों का जन्म होता है, तो उन्हें योजना के तहत एक ही गिना जाएगा।

यही नहीं अगर किसी परिवार ने बेटी को गोद लिया है, तो उसे भी कन्या सुमंगला योजना के तहत लाभ मिलेगा। हालांकि इसके लिए माता-पिता के पास बेटी को गोद लिए जाने के सभी दस्तावेज मौजूद होने चाहिए, ताकि कन्या सुमंगला योजना का कोई गलत फायदा न उठा सके।

जन्म से शिक्षा और शादी तक का खर्चा

कन्या सुमंगला योजना के तहत बेटी का जन्म होने पर सरकार की तरफ से 2 हजार रुपए की आर्थिक मदद दी जाएगी, जबकि बेटी की उम्र 1 साल होने पर बैंक अकाउंट 1 हजार रुपए ट्रांसफर किए जाएंगे। इसके बाद स्कूल में दाखिले के वक्त 2 हजार रुपए और छठी कक्षा में एडमिशन लेते समय 2 हजार रुपए की मदद की जाएगी।

बिटिया के 9वीं कक्षा में दाखिला लेने पर योजना के तहत 3 हजार रुपए की आर्थिक मदद की जाएगी, जबकि डिप्लोमा या ग्रेजुएशन की पढ़ाई के लिए बेटी के नाम 5 हजार रुपए ट्रांसफर किए जाएंगे। वहीं 21 साल की उम्र में बेटी की उच्च शिक्षा या शादी के लिए भी सरकार की तरफ से आर्थिक सहायता दी जाएगी।

कन्या सुमंगला योजना के लिए आवेदन

इस योजना का लाभ उठाने के लिए बेटी के नाम का बर्थ सेर्टिफिकेट, राशन कार्ड, आधार कार्ड, इनकम सेर्टिफिकेट और एड्रेस प्रूफ की जरूरत होगी। कन्या सुमंगला योजना के तहत बेटी के नाम पर बैंक में अकाउंट खोला जाएगा, जिसमें किश्त के पैसे ट्रांसफर किए जाएंगे।

इस योजना का लाभ उठाने के लिए आंगनबाड़ी केंद्र में संपर्क किया जा सकता है, जहाँ सिर्फ 10 रुपए शुल्क लगता है। वहीं उत्तर प्रदेश की महिला एवं बाल विकास विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर भी कन्या सुमंगला योजना का फॉर्म मिल जाएगा। उस फॉर्म को भरने के बाद जरूरी दस्तावेजों को अटैच किया जाता है और आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाती है।

Read Also: सुकन्या समृद्धि योजना के तहत बेटी के नाम पर खुलवाएं खाता, हर महीने 250 रुपए जमा करके पाए 15 लाख रुपए

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular