Homeटेक & ऑटोबिजली के मीटर के पास लगा दें ये एक चीज और धड़ल्ले...

बिजली के मीटर के पास लगा दें ये एक चीज और धड़ल्ले से चलाएं AC, पहले से आधा हो जायेगा बिजली का बिल 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

How to Reduce Electricity Bill in Summers: हर दिन गर्मी एक अलग ही रिकॉर्ड तोड़ रही है जिसके कारण इलेक्ट्रिक चीजों का इस्तेमाल जरूरी हो जाता है जिससे लोग खुद को ठंडा रख सकें. गर्मियों के मौसम में AC चलाना बहुत जरूरी हो जाता है और तमाम कोशिशों के बाद भी बिजली का बिल बहुत ज्यादा आने लगता है. हम आपके लिए एक ऐसा इलाज लाए हैं जो आपको एसी बंद करने पर मजबूर भी नहीं करेगा और बिजली के बिल से आपको टेंशन भी नहीं होगा.

इस डिवाइस का नाम पावर सेविंग डिवाइस (Power Saving Device) है जो मार्केट में आपको मात्र 191 रुपये में मिल सकता है. चलिए आपको इसकी खूबियां बताते हैं जिसके बाद आप इसे लगाने के लिए उत्सुक हो सकते हैं. इसे भी पढ़े – इस छोटे से सोलर जेनरेटर की मदद से होगी पुरे घर को पावर सप्लाई, सूरज की रोशनी से होता है चार्ज, जाने खूबियां 

Shakti Enviropure Power Saving Device

क्या है पावर सेविंग डिवाइस की खूबियां? (Power Saving Device for Home)

Power Saving Device नाम की डिवाइस वाली कंपनी ने ऐसा दावा किया है कि इसे मीटर के साथ लगाने के बाद 35 प्रतिशत तक बिल को कम किया जा सकता है. ये डिवाइस 15KW की है और Shakti Enviropure की ये डिवाइस Flipkart पर आपको 191 रुपये में आसानी से मिल जाएगी. अगर आप उसमें कूपन कार्ड लगा देते हैं तो ये आपको 100 रुपये की पड़ सकती है.

ये घर का पावर इफेक्ट भी कम करता है और इसके कारण कभी झटके से लाइट जाने पर बिजली का सामान भी खराब नहीं होता है, हालांकि इसे लगाने के लिए आपको इलेक्ट्रिक इंजीनियर की राय जरूर लेना चाहिए. 

AC, Washing Machine, फ्रिज के कारण कई बार घर का बिल बहुत आ जाता है मगर बिल देने में कभी-कभी बहुत परेशानी हो जाती है. कई बार घर में आर्थिक स्थिति अच्छी ना होने के कारण इतना-इतना बिल देने में असमर्थता देखने को मिलती है मगर इस डिवाइस को लगाकर आप इन चीजों की टेंशन से छुटकारा पा सकते हैं.

इस डिवाइस का मॉडल नंबर Shakti_2X2_sm है जिसे आप इलेक्ट्रिक इंजीनियर की सलाह पर मीटर के पास लगवा सकते हैं. इससे अगर आपके घर में महीने में 10 हजार रुपये बिजली का बिल आ रहा है तो इस डिवाइस को लगाने पर वो बिल लगभग 6500 रुपये हो सकता है. इसे भी पढ़े – बिना बिजली के घर को रखना चाहते हैं ठंडा? तो कर लें ये काम फिर चलाएं कूलर-पंखे!

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular