Homeज़रा हटकेएक प्यार ऐसा भी! प्रेमी से मिलने के लिए बांग्लादेश से तैरकर...

एक प्यार ऐसा भी! प्रेमी से मिलने के लिए बांग्लादेश से तैरकर भारत पहुंची प्रेमिका, जानें कैसे हुआ प्यार?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Bangladeshi girl in India: प्यार का एहसास बहुत खूबसूरत होता है जिसमें आकर लोग सबकुछ भूल जाते हैं. बस मन करता है कि दिल उन्हें ही सोचे, उनसे ही बातें करे या फिर हर समय उनके साथ ही रहें लेकिन कभी-कभी कुछ चीजें इंसान को रोकती हैं. मगर बांग्लादेश में 22 वर्षीय इस लड़की ने कुछ ऐसा कर दिखाया है जो प्यार करने वालों के लिए एक मिसाल है.

सरहद पार किसी दूसरी तरह आना गैर कानूनी है लेकिन इस महिला को कुछ नहीं सूझा और वो अपने प्यार से मिलने बांग्लादेश से समुद्र के रास्ते से भारत आईं. अवैध सीमा पार करने के लिए उस महिला ने खतरनाक जंगल और नदी पार करते हुए आईं. उन्होंने सुंदरबन के घने रॉयल बंगाल टाइगर और घड़ियाल जानवरों का घर पार करके भारत आना बहुत मुश्किल है लेकिन बांग्लादेश की उस महिला ने ऐसा कर दिखाया है.

फेसबुक पर हुई थी दोनों की मुलाकात

इंडिया टूडे की रिपोर्ट के अनुसार, इस बांग्लादेशी महिला की पहचान कृष्णा मंडल (Krishna Mandal) के नाम से की गई है. भारत में रहने वाले अभिक मंडल (Abhik Mandal) से उनकी दोस्ती फेसबुक के जरिए हुई. दोनों में बातचीत हुई और फिर धीरे-धीरे प्यार हुआ. कृष्णा के पास पासपोर्ट (Passport) नहीं था इसलिए वे अवैध तरीके से बॉर्डर पार करके बांग्लादेश से भारत आ गईं. इसे भी पढ़ें – इस रेलवे स्टेशन का नहीं है कोई नाम, अजब-गजब वजह जानकर हैरान रह जाएंगे आप

पुलिस के मुताबिक, कृष्णा सुंदरबन जंगल (Sundarbans) में प्रवेश की जो रॉयल बंगाल टाइगर्स (Royal Bengal Tigers) के लिए बहुत मशहूर बताया जाता है, इसके बाद वे 1 घंटे तक नदी में तैरती रहीं और तीन दिन पहले पहले कृष्णा ने कोलकाता के कालीघाट मंदिर में अभिक से शादी करके घर बसाया है. हालांकि सोमवार को अवैध तरीके से देश में प्रवेश करने के आरोप में उन्हें कोलकाता की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सूत्रों के मुताबिक, कृष्णा को बांग्लादेश उच्चायोग (Bangladesh High Commission) को सौंपा जाएगा. 

वहीं इस साल की शुरुआत में एक और केस सामने आया था जिसमें एक और आदमी बांग्लादेश से आदमी भारत अवैध तरीके से गुस आया था. दरअसल हुआ ये था कि एक बंग्लादेशी किशोर भारत से चॉलेट खरीदने अवैध रूप से आए थे. उन्हें स्थानीय पुलिस को सौंपा गया था जिसे अदालत में पेश किया. इन्हें 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

इसे भी पढ़ें – जब जंगल में तेंदुए और कुत्ते का हुआ आमना-सामना, वीडियो में देखें आगे क्या हुआ

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular