Train Ticket: भारत में ट्रेन को लाइफ लाइन माना जाता है, जो सैकड़ों लोगों को उनकी मंजिल तक पहुँचाती है। ऐसे में भारतीय रेलवे में प्रत्येक ट्रेन के चलने का समय निर्धारित होता है, जिसकी वजह से कई लोग लेट होने पर ट्रेन मिस कर देते हैं और उन्हें सफर तय करने में समस्या का सामना करना पड़ता है।
वहीं कई लोग प्लेटफॉर्म से गुजर रही ट्रेन पर चढ़ने या उतरने की कोशिश करते हैं, जिसकी वजह से दुर्घटना होने का खतरा बना रहता है। इतना ही नहीं इस गलती की वजह से कई यात्री घायल हो जाते हैं, तो कुछ लोगों को अपनी जान से भी हाथ धोना पड़ता है।
भारतीय रेलवे
इस समस्या को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेल मंत्रालय की तरफ से ट्वीट कर यात्रियों को सावधान रहने की सलाह दी गई है, ताकि जान मान के नुकसान से बचा जा सके। रेल मंत्रालय ने ट्वीट करते हुए कहा कि सुरक्षित यात्रा के लिए हमेशा सावधानी बरतें, चलती ट्रेन में चढ़ना या उतरना आपके लिए जानलेवा साबित हो सकता है।
सावधानी हटी, दुर्घटना घटी!
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) June 21, 2023
सुरक्षित यात्रा के लिए हमेशा सावधानी बरतें। चलती ट्रेन में चढ़ना/उतरना आपके लिए जानलेवा साबित हो सकता है। pic.twitter.com/Rfypru6F17
आपको बता दें कि रेलवे प्लेटफॉर्म से समय-समय पर ऐसी वीडियो सामने आती रहती है, जिसमें यात्री चलती ट्रेन से उतरने या चढ़ने की कोशिश करते हैं। इस दौरान यात्री की पैर या बॉडी प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच फंस जाता है, जिसकी वजह से जान जाने का खतरा बना रहता है और रेलवे को भी नुकसान झेलना पड़ता है।