Train Ticket Transfer: भारत में रोजाना सैकड़ों लोग ट्रेन से सफर करते हैं, जिसकी वजह से रेलवे को देश की लाइफ लाइन माना जाता है। ऐसे में ट्रेन में कंफर्म टिकट से लेकर वेटिंग में यात्रा करने वाले यात्री शामिल होते हैं, जबकि कुछ लोग बिना टिकट भी यात्रा करने में माहिर होते हैं।
ऐसे में अगर आपकी ट्रेन की टिकट कंफर्म नहीं हुई है, लेकिन आपके किसी रिश्तेदार के पास कंफर्म टिकट है तो आप अपने रिश्तेदार की टिकट पर यात्रा कर सकते हैं। इससे यात्रियों को दो तरह के फायदे होंगे, पहला यह कि टिकट कैंसिल करवाने का चार्ज नहीं कटेगा और आप कंफर्म टिकट के साथ यात्रा कर पाएंगे।
रिश्तेदार की टिकट पर कर सकते हैं यात्रा
अगर आप कभी ऐसी परिस्थिति में फंस जाते हैं, जिसमें आपका टिकट कंफर्म नहीं है लेकिन आपके किसी रिश्तेदार का टिकट कंफर्म है और किसी वजह से यात्रा नहीं कर पा रहे हैं। तो आप इस दुविधा को सुविधा में बदल सकते हैं, जिसके आपको अपने रिश्तेदार से टिकट की अदला बदली करनी होगी।
Read Also: वंदे भारत एक्सप्रेस में करना चाहते सफर, टिकट बुक करने से पहले जान लिजिए इस दिक्कत के बारे में
ऐसे में आप इस सुविधा का लाभ उठाते हुए अपने भाई, बहन, माता-पिता, पति और पत्नी की कंफर्म टिकट पर सफर कर सकते हैं, जिसके लिए टिकट को ट्रेन छूटने से 24 घंटे पहले ट्रांसफर करना होता है। आप उस कंफर्म टिकट को अपने नाम पर ट्रांसफर कर सकते हैं, जिसके लिए अलग से पैसों का भुगतान नहीं करना पड़ता है।
वहीं अगर आप किसी शादी या पार्टी में शामिल होने जा रहे हैं, तो टिकट ट्रांसफर करने के लिए ट्रेन छूटने से 48 घंटे पहले रिक्वेस्ट डालनी पड़ती है। इसके साथ कार्यक्रम से सम्बंधित दस्वावेज भी ऑनलाइन जमा करने होते हैं, जिसके बाद आप रिश्तेदार की कंफर्म टिकट पर यात्रा कर सकते हैं।
आपको बता दें कि किसी भी कंफर्म टिकट को सिर्फ एक बार ही ट्रांसफर किया जा सकता है, इसलिए आप बार-बार टिकट ट्रांसफर करने की सुविधा का लाभ नहीं उठा सकते हैं। इतना ही नहीं आप अपने नाम पर ट्रांसफर की गई टिकट को किसी दूसरे व्यक्ति के नाम पर भी ट्रांसफर नहीं कर सकते हैं, क्योंकि इससे धोखाधड़ी के मामलों में बढ़ोतरी होती है।
टिकट ट्रांसफर करने का तरीका | How to transfer train ticket
ऐसे में अगर आप कंफर्म टिकट अपने नाम करवाना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको उस टिकट का एक प्रिंट आउट निकालना होगा। इसके बाद उस टिकट को लेकर नजदीकी रेलवे स्टेशन जाएँ और रिजर्वेशन काउंटर पर टिकट दिखाएँ, जिसके बाद ऑफिसर उस टिकट को आपके नाम पर ट्रांसफर कर देगा।
इसके लिए आपको काउंटर पर बैठे ऑफिसर आधार कार्ड या वोटर आईडी कार्ड प्रूफ के तौ पर दिखाना होगा, जिसके बाद काउंटर पर टिकट ट्रांसफर के लिए अप्लाई किया जाता है और टिकट आपके नाम पर कंफर्म हो जाती है। हालांकि ध्यान रहे यह कि यह पूरी प्रक्रिया ट्रेन छूटने के 24 से 48 घंटे पहले पूरी होनी चाहिए, तभी टिकट आपके नाम पर ट्रांसफर हो पाएगा।