Indian Railway News: भारतीय रेलवे सैकड़ों नागरिकों के लिए लाइफ लाइन का काम करती है, जो अगर कुछ घंटों के लिए ठप्प हो जाए तो इंसान की जिंदगी रूक सकती है। ऐसे में एशिया का सबसे बड़ा रेल नेटवर्क होने के नाते भारतीय रेलवे अपने यात्रियों को कई प्रकार की सुविधाएँ और रियायत प्रदान करती है, जिसका लाभ आप भी उठा सकते हैं।
इतना ही नहीं रेलवे की तरफ से टिकटों पर भी छूट दी जाती है, जिसमें रेलवे पुरस्कार विजेता, बेरोजगार युवा, छात्र, सैन्य कर्मी, विकलांग, महिला, वरिष्ठ नागरिक और पर्यटक गाइड की विभिन्न कैटेगरी मौजूद है। ऐसे में आइए जानते हैं कि ट्रेन की टिकट पर रियायत का लाभ कैसे उठाया जा सकता है।
टिकट पर 75 प्रतिशत तक की छूट
अगर आप ट्रेन की टिकट की कुल कीमत में डिस्काउंट का लाभ उठाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको रेलवे के नियम को समझना होगा। भारतीय रेलवे विकलांग यानी शारीरिक रूप से डिफरेंटली एबल्ड व्यक्ति को टिकट पर 25 से 75 प्रतिशत की छूट देती है, जिसमें 4 कैटेगरी निर्धारित की गई है।
Read Also: Indian Railways: क्या बंद हो जाएंगे कागज वाले टिकट, रेलवे ने लिया बड़ा फैसला
ऐसे में अगर कोई व्यक्ति अस्थि विकलांग यानी पैराप्लेजिक, दृष्टिहीन, मानसिक रूप से बीमार और मूक बधिर है, तो उसे टिकट की बुकिंग पर डिस्काउंट दिया जाता है। इस रियायत का फायदा उठाने के लिए आपको नजदीकी रेलवे स्टेशन जाना होगा, जहाँ शारीरिक रूप से विकलांग व्यक्ति के स्वास्थ्य से जुड़े दस्वातेजों की कॉपी जमा की जाती है।
इसके अलावा आप चाहे तो रेलवे क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मंडल और क्षेत्रीय रेलवे मुख्यालय में भी संपर्क कर सकते हैं, जहाँ यात्री के दस्तावेजों की जांच की जाती है। इसके बाद उस व्यक्ति के नाम पर जारी की जाने वाली टिकट की कुल कीमत में 25 से 75 प्रतिशत की छूट दी जाती है, जिसे व्यक्ति की शारीरिक तकलीफ के हिसाब से निर्धारित किया जाता है।