HomeTravelGoogle से फ्लाइट की बुकिंग करने पर सस्ते में मिलेगा टिकट; जानें...

Google से फ्लाइट की बुकिंग करने पर सस्ते में मिलेगा टिकट; जानें क्या है फीचर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Google Flight Booking Feature: इस महंगाई के दौर में फ्लाइट टिकट पहले से और कई गुना महंगा हो गया है। पहले बुकिंग करने पर भी सस्ते टिकट नहीं मिलते। चलिए आज हम आपको गूगल के एक ऐसे फीचर के बारे में बताते हैं जो सस्ते फ्लाइट की जानकारी पहले से ही प्राप्त करने में मदद कर सकता है।

गूगल फ्लाइट बुकिंग फीचर (Google Flight Booking Feature)

जी हाँ, गूगल फ्लाइट फीचर (Google Flight Feature) की मदद से आपको सस्ते टिकट की सूचना पहले ही मिल जाएगी। इसके द्वारा आप जान सकते कि किस समय और तारीख के लिए टिकट की कीमत सबसे कम हो सकती है।

अब गूगल इस फीचर में हिस्टोरिकल ट्रेंड और डेटा भी जोड़ रहा है, जिससे यात्री जान सकेंगे कि कब उनके चयनित दिनों के लिए टिकट सबसे सस्ता हो सकता है। इसके लिए आपको गूगल फ्लाइट्स में प्राइस ट्रैकिंग सिस्टम को ऑन करना होगा। इसके बाद यदि फ्लाइट टिकट की कीमत कम होती है, तो आपको नोटिफिकेशन शो करेगा।

आप चाहें तो गूगल फ्लाइट की मदद से किसी खास दिन या तारीख के लिए प्राइस ट्रैकिंग सिस्टम को ऑन कर सकते हैं। इसके लिए आपको गूगल में साइन इन करना होगा।

टिकट का पैसा कम होने पर रिफंड मिल जाएगा

गूगल फ्लाइट्स में फ्लाइट रिजल्ट में रंगीन कलर बैज दिखाई देगा, जो बताएगा कि कीमत डिपार्चर के समय भी वैसी ही रहेगी। अब अगर आप इनमें से कोई फ्लाइट बुक करते तो गूगल फ्लाइट का यह फीचर टेक ऑफ करने से पहले हर दिन प्राइस को मॉनिटर करेगा। यदि कीमत कम होती है, तो आपको रिफंड कर मिल जाएगा।

Read Also: The Most Luxurious Train of Bharat: फाइव स्टार होटल जैसी सुविधाओं के साथ भारत की सबसे लग्जरी ट्रेन

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular