भारत के बहुत से युवा अच्छी नौकरी, पढ़ाई और कमाई के लिए विदेश जाते हैं, ताकि वह अपने भविष्य को बेहतर बना सके। ऐसे में विदेश में रहने वाले लोगों के पास कमाई करने का एकमात्र जरिया नौकरी होती है, हालांकि कुछ खुशनसीब लोगों की किस्मत उस वक्त पलट जाती है जब उनकी लॉटरी निकल आती है।
ऐसा ही कुछ हुआ है दुबई के एक होटल में नौकरी करने वाले भारतीय मूल के एक शख्स के साथ, जिन्होंने 2.5 करोड़ दिरहम यानी 55 करोड़ रुपए की लॉटरी जीती है। हालांकि लॉटरी में मिली धनराशि को 20 सहकर्मियों के साथ बांटा जाएगा, क्योंकि इन सभी लोगों ने एक साथ मिलकर लॉटरी का टिकट खरीदा था।
भारतीय शख्स ने जीती करोड़ों की लॉटरी
भारतीय मूल के रहने वाले Sajesh NS दुबई के एक होटल में नौकरी करते हैं, जहाँ उनके साथ 150 से ज्यादा कर्मचारी काम करते हैं। Sajesh NS ने ‘अबू धाबी बिग टिकट ड्रॉ’ से ऑनलाइन लॉटरी का टिकट खरीदा था, जिसमें उन्हें 2.5 करोड़ दिरहम यानी 55 करोड़ रुपए जीते हैं।
Sajesh NS लॉटरी में जीती हुई धनराशि को अपने 20 सहकर्मियों के साथ बांटेंगे, जिन्होंने उन्हें ऑनलाइन लॉटरी का टिकट खरीदने में मदद की थी। Sajesh NS का कहना है कि वह अपने साथियों के साथ बैठकर यह फैसला करेंगे कि उन्हें लॉटरी में जीती हुई रकम के साथ क्या करना है।
आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है, जब भारतीय मूल के किसी व्यक्ति ने विदेश में लॉटरी जीती है। बल्कि इससे पहले साल 2021 में यूएई में ड्राइवर की नौकरी करने वाले 37 वर्षीय रंजीत सोमराजन ने 2 करोड़ दिरहम यानी 40 करोड़ रुपए की धनराशि जीती थी, जो केरल के रहने वाले हैं।
इसे भी पढ़ें –
महिला लॉटरी एजेंट की ईमानदारी से शख़्स की लग गई 6 करोड़ की लॉटरी, जानिए क्या था पूरा मामला
बुजुर्ग ने 500 रुपए का छुट्टा करवाने के लिए खरीदा था लॉटरी टिकट, कुछ ही घंटों के बाद करोड़पति बन गए
24 साल से लॉटरी में लगा रहा था दाँव, चमकी किस्मत! अब जीते 1 करोड़ रुपये
शनिवार को खरीदा था टिकट और रविवार को लग गई 25 करोड़ की लॉटरी, चमक उठी ऑटो ड्राइवर की किस्मत