India where you can’t buy properties : कई बार अलग-अलग वजह से लोग दूसरे शहरों में बसने चले जाते हैं या फिर प्रॉपर्टी खरीद लेते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि हमारे देश में कई ऐसे भी स्थान है जहाँ पर भारतीय लोग भी प्लॉट, मकान या दूसरे किसी तरह की प्रॉपर्टी नहीं खरीद सकते हैं, वहाँ केवल उस जगह के निवासी ही प्रॉपर्टी खरीद सकते हैं। चलिए जानते हैं वे कौन-सी जगह हैं…
शिलांग
इस खूबसूरत जगह पर आपको प्रकृति से निकटता और सुकून का अनुभव होगा। वैसे यहाँ पर बहुत से आकर्षक प्राकृतिक दृश्य हैं, परन्तु यहाँ पर आप सिर्फ घूमने के लिए ही जा सकते हैं। किसी भी तरह की प्रॉपर्टी खरीदने की परमिशन यहाँ नहीं है।
सिक्किम
यहाँ पर सुहावना मौसम, बर्फ से ढके हुए पहाड़, मठ तथा आनंददायक वातावरण आपको रोमांचित कर देगा, पर इस जगह पर भी आप कोई प्रॉपर्टी नहीं खरीद सकते हैं।
हिमाचल प्रदेश
अगर शहर के भीड़भाड़ से दूर प्राकृतिक सुरम्य वातावरण में जाना हो तो हिमाचल प्रदेश एक अच्छी जगह है। बता दें कि इस जगह पर भी आप सिर्फ घूमने जा सकते हैं, क्योंकि यहाँ पर भी संपत्ति नहीं खरीद पाएंगे।
अरुणाचल प्रदेश
पूर्वोत्तर भारत के पर्यटन स्थलों में एक अरुणाचल प्रदेश भी काफी लाजवाब जगह है। इस स्थान पर भी आप प्रॉपर्टी खरीद नहीं सकते हैं।
कश्मीर
धरती का स्वर्ग कहलाने वाले कश्मीर के बारे में तो बताने की जरूरत नहीं है, यहाँ की प्राकृतिक सुंदरता तो हर किसी का मन मोह लेती है। पहले इस स्थान पर कश्मीर से बाहर के लोगों को प्रॉपर्टी खरीदने की परमिशन नहीं थी लेकिन अब अनुच्छेद 370 हट जाने पर आप यहाँ संपत्ति खरीद सकेंगे।