HomeIndiaजर्मनी स्वीडन जैसे भारत में भी बनेगा इलेक्ट्रिक हाईवे, 100 KM प्रति...

जर्मनी स्वीडन जैसे भारत में भी बनेगा इलेक्ट्रिक हाईवे, 100 KM प्रति घंटा की रफ्तार से बिजली पर दौड़ेंगी बसें-ट्रक

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Electric Highway In India : जर्मनी और स्वीडन जैसे देशों में आपने इलेक्ट्रिक हाईवे पर बिजली से चलने वाली बसें और ट्रक देखी होगी। बर्लिन (जर्मनी की राजधानी) में तो 109 किलोमीटर की दुनिया की सबसे लंबी ई-हाईवे है। अब भारत में भी इलेक्ट्रिक हाईवे (Electric Highway In India) के विकास का प्रयास किया गया है। कुछ वर्षों में जर्मनी और स्वीडन की तरह यहाँ भी आपको बिजली से चलने वाले वाहन देखने मिलेंगे।

भारत के दो शहरों के बीच शुरू होगा इलेक्ट्रिक हाईवे

देश के दिल्ली और जयपुर के बीच दुनिया का सबसे लंबा इलेक्ट्रिक इनबिल्ट हाईवे बनाया जाएगा। इस इलेक्ट्रिक हाईवे के लिए एक अलग सड़क नहीं बनाई जाएगी, बल्कि इसे दिल्ली-मुंबई एक्‍सप्रेस वे पर डेडिकेटेड लेन के रूप में शामिल किया जाएगा, जो बिजली से चलने वाले वाहनों के लिए होगा। इस लेन में ऊपर तारें होंगी जो बिजली प्रदान करेंगी, जिससे इलेक्ट्रिक बसें और ट्रक चल सकेंगे।

Read Also: बैंक में जल्द आएगी PM Kisan Yojana की 14वीं किश्त, इन क‍िसानों को मिलेगा 4 हजार रुपए का फायदा

100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ेंगी बसें

‘इलेक्ट्रिक हाईवे प्रोजेक्ट’ के तहत बिजली से चलने वाले व्हीकल्स और हाईवे विकसित किए जाएंगे। इलेक्ट्रिक बसें 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलेंगी। ये इलेक्ट्रिक हाईवे पर चलने वाली बसें और ट्रक आम इलेक्ट्रिक वाहनों से अलग होंगी, क्योंकि इन बसों को बैटरी से चालित नहीं किया जाएगा।

कैसे काम करेगा इलेक्ट्रिक हाईवे

इलेक्ट्रिक बसों को हाईवे पर ऊपर से गुजरने वाली बिजली के तारों के माध्यम से चालाया जाएगा। एक पेंट्रोग्राफ द्वारा बस को लगातार बिजली सप्लाई की जाएगी और बस चलती रहेगी। इसके कारण, इन बसों को बार-बार चार्ज करने की आवश्यकता नहीं होगी। इस प्रोजेक्ट में टाटा सिमंस जैसी बड़ी कंपनियाँ दिलचस्पी दिखा रहीं हैं। ऐसी उम्मीद है, इस हाईवे को अगले 6 वर्षों में पूरी तरह से शुरू कर दिया जाएगा।

Read Also: इस राज्य में बन रही देश की पहली जुड़वां सुरंग, एक साथ गुजर सकती हैं 2 ट्रेन

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular