भारत में सर्दी का मौसम शुरू होते ही घरों में अलग-अलग प्रकार के व्यंजन बनने लगते हैं, जो न सिर्फ खाने में स्वादिष्ट होते हैं बल्कि सेहत के लिए भी लाभदायक होते हैं। ऐसे में रोजाना ज्यादा खाना और पकवान बनाने की वजह से सिलेंडर जल्दी खत्म हो जाता है।
जिसकी वजह से घर की महिलाओं को यह टेंशन रहती है कि खाना पकाते वक्त सिलेंडर अचानक से खत्म न हो जाए।
गीले कपड़े का करें इस्तेमाल
ऐसे में आप इस समस्या को हल करने के लिए एक गीले कपड़े का इस्तेमाल कर सकते हैं, जिससे सिलेंडर में मौजूद एलपीजी गैस का आसानी से पता लगाया जा सकता है। इसके लिए आपको सबसे पहले एक कपड़े को पानी से गीला कर लेना है और फिर उस गीले कपड़े से सिलेंडर को कवर कर दीजिए। Read Also: सभी LPG कनेक्शन के साथ मिलता है 50 लाख रुपए का बीमा, जानें अपना अधिकार
ऐसे में जब आप कुछ मिनटों बाद गीले कपड़े को सिलेंडर के ऊपर से हटा देंगे, तो सिलेंडर काफी हद तक पानी सोख चुका होगा। ऐसे में सिलेंडर का जो हिस्सा खाली होगा, वहाँ पानी जल्दी सूख जाएगा। वहीं सिलेंडर के जिस हिस्से में गैस मौजूद होगी, वहाँ पानी की नमी आसानी से दिखाई देने लगेगी।
दरअसल सिलेंडर में जितने लेवल तक एलपीजी गैस मौजूद होती है, तो उस हिस्से को पानी सोखने में थोड़ा ज्यादा समय लगता है। वहीं सिलेंडर का खाली हो चुका हिस्सा ज्यादा गर्म होता है और वह बहुत तेजी के साथ पानी सोख लेता है, जिसकी वजह से आप आसानी से पता लगा सकते हैं कि सिलेंडर में कितनी एलपीजी गैस बची हुई है।
यहाँ देखें वीडियो
Read Also: LPG गैस की चोरी पर लगेगी लगाम, घरेलू सिलेंडर्स पर आएगा QR कोड