How to Fix Broken Plastic Chair : भारतीय घरों में प्लास्टिक की कुर्सी का इस्तेमाल बड़े पैमाने पर किया जाता है, जो न सिर्फ बैठने के काम आती है बल्कि घर की शोभा भी बढ़ती है। इसके अलावा शादी, ब्याह और किसी कार्यक्रम के आयोजन में भी मेहमानों के बैठने के लिए प्लास्टिक की कुर्सियां लगाई जाती हैं, जो वजन में कम होने के साथ साथ काफी सुविधाजनक भी होती हैं।
हालांकि प्लास्टिक की कुर्सियां ज्यादा वजन नहीं झेल पाती हैं, इसलिए अगर कोई भारी भरकम इंसान उसमें बैठ जाए तो कुर्सी आसानी से टूट जाती है। वहीं कई बार कच्चे प्लास्टिक से बनी कुर्सी को ज्यादा देर धूप में रखने की वजह से वह आसानी से चटक जाती है, जिसे हम अक्सर फेंक देते हैं। लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि प्लास्टिक की कुर्सी को आसानी से चिपकाया जा सकता है, जिसके लिए आपको कुछ टिप्स को फ्लो करना होगा। इसे भी पढ़ें – घर में कछुए को रखने से चमक उठेगी आपकी किस्मत, सही दिशा का रखें ख्याल
वायर से जोड़ सकते हैं प्लास्टिक की कुर्सी
अगर आपके घर में रखी हुई प्लास्टिक की कुर्सी या उसका हैंडल अचानक से टूट जाता है, तो आपको कुर्सी को फेंकने के बजाय उसे जोड़ने के तरीके पर काम करना चाहिए। इसके लिए आपको कुछ सामान इकट्ठा करना होगा, जिसमें लाइटर, वायर, बाइंडिंग वायर, पेन और प्लास शामिल है।
प्लास्टिक की टूटी हुई कुर्सी को जोड़ने के लिए आपको सबसे पहले एक पेन से टूटे हुए एरिया पर निशान लगाना होगा, जिसके बाद लाइटर की मदद से वायर को गर्म करना होगा। जैसे ही वायर गर्म हो जाएगी, आपको तुरंत उसकी मदद से मार्क किए हुए हिस्से पर छोटे छोटे छेद करने होंगे। इसे भी पढ़ें – गर्मी के मौसम में टंकी के पानी को ठंडा कैसे रखें, फॉलो करें ये आसान सी टिप्स
इसके बाद आपको बाइंडिंग वायर को उन छेदों के अंदर घुसाना होगा और धागे की तरह कुर्सी के टूटे हुए हिस्से को आसपास में जोड़ देना है, जिसके बाद प्लास की मदद से आप बाइंडिंग वायर को मोड़ या तोड़ सकते हैं। कुर्सी को वायर से सिलने के लिए आप उसे प्लास से पकड़ कर छेद के अंदर डाल सकते हैं, जिससे आपका हाथ या उंगली जख्मी होने से बच सकता है।
कैंडल वैक्स से जोड़े कुर्सी
प्लास्टिक की टूटी हुई कुर्सी को जोड़ने के लिए आप कैंडल वैक्स का इस्तेमाल भी कर सकते हैं, जो बहुत ही आसान तरीका साबित हो सकता है। इसके लिए आपको सबसे पहले कुर्सी के टूटे हुए हिस्से पर थोड़ा सा ग्लू या गोंद लगाकर उसे जोड़ना होगा, इसके बाद जैसे ही कुर्सी चिपक जाएगी आपको तुरंत लाइटर की मदद से मोमबत्ती को पिघलना है। इसे भी पढ़ें – भूल कर भी कूड़े में ना फेंके तरबूज के बीज, सेहत के लिए होते हैं बहुत ही फायदेमंद
इस तरह मोमबत्ती के पिघलते ही उसकी वैक्स को गोंद के ऊपर डालने शुरू कर दें, जिसकी वजह से कुर्सी का टूटा हुआ हिस्सा वैक्स के सूखने के साथ आसानी से चिपक जाएगा। इसके बाद आप वैक्स के काले निशान को छिपाने के लिए कुर्सी को हल्का सा पेंट कर सकते हैं। आपको बता दें कि इस ट्रिक से कुर्सी का टूटा हुआ पैर और हाथ आसानी से जोड़ा जा सकता है, जिसकी वजह से आप पुरानी कुर्सी को दोबारा यूज कर सकते हैं।
इस तरह इन दो आसान तरीकों को आजमा कर आप प्लास्टिक की टूटी हुई कुर्सी को जोड़ सकते हैं, जिसकी वजह से न सिर्फ आपका खर्चा बचेगा बल्कि आप कुर्सी को दोबारा इस्तेमाल भी कर पाएंगे। पुराने जमाने में लोग इन घरेलू उपायों को अपना कर टूटी हुई कुर्सियों को जोड़ते थे, जिन्हें आज के दौर में भी अपनाया जा सकता है। इसे भी पढ़ें – महज 40 हजार रुपए में प्लान करें मालदीव का ट्रिप, पार्टनर के साथ बिताए क्वालिटी टाइम