Ola Partner Program 2022: आज के आधुनिक समय में मोबाइल फोन की मदद से महज एक क्लिक पर घर के बाहर कैब बुलाई जा सकती है, जिसकी मदद से रोजाना सैकड़ों लोग घर से ऑफिस तक का सफर तय करते हैं। ऐसे में भारत में OLA का बिजनेस काफी तेजी से फल फूल रहा है, जिसका फायदा आप भी उठा सकते हैं।
दरअसल OLA आम लोगों को अपने साथ बिजनेस शुरू करने का एक सुनहरा अवसर प्रदान कर रहा है, जिसके लिए आपको इस कंपनी में छोटा-सा निवेश करना होगा। उस निवेश के बदले आप हर महीने 40 से 50 हजार रुपए की कमाई कर सकते हैं, तो आइए जानते हैं OLA के जरिए कमाई करने का तरीका।
OLA एप से चलाए अपनी कार
OLA में रोजाना सैकड़ों कारों को टैक्सी के रूप में चलाया जाता है, जिसमें से बहुत-सी कारें आम लोगों की होती है। ऐसे में अगर आप घर बैठे OLA के साथ बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, तो आपको इस कंपनी के साथ अपनी कार को जोड़ना होगा। इसे भी पढ़ें – 40 हजार रुपए के निवेश से शुरू करें खिलौनों का बिजनेस, हर महीने होगी 50 हजार से ज्यादा की कमाई
इसके लिए OLA में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी की जाती है, जिसके बाद अपनी कार को इस एप के माध्यम से शहर भर में चला सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं। आप चाहे तो इस एप के जरिए एक या उससे ज्यादा कारों का भी जोड़ सकते हैं, जिसकी कमाई का एक छोटा-सा हिस्सा आपको OLA को देना होगा।
इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए आपको अपना पैन कार्ड, आधार कार्ड, कैंसिल चेक और एड्रेस फ्रूफ दस्तावेज के रूप में OLA कंपनी के पास जमा करने होंगे, इसके साथ ही गाड़ी के दस्तावेजों से सम्बंधी जानकारी भी कंपनी को मुहैया करवानी होती है।
इस तरह आप घर बैठे अपनी गाड़ी को OLA के माध्यम से चला सकते हैं, जिसकी मदद से आपको हर महीने 40 से 50 हजार रुपए की कमाई हो सकती है। इसके अलावा आप चाहे तो OLA में कार के साथ-साथ ड्राइवर भी हायर कर सकते हैं, जिसकी वजह से ड्राइवर को दी जाने वाली सैलेरी आप खुद निर्धारित कर सकते हैं।
अगर आपके पास नई कार नहीं है, तो आप कोई सेकंड हैंड कार भी खरीद सकते हैं, जो 2 से 3 लाख रुपए में आसानी से मिल जाती है। उस कार को अच्छी तरह से साफ करवा के OLA में लगाया जा सकता है, जिसमें कम निवेश में मोटी कमाई की जा सकती है। इसे भी पढ़ें – कम लागत में शुरू करें पिंजरे में मछली पालन का व्यापार, सालाना होगी लाखों रुपए की कमाई