Homeलाइफ स्टाइलगर्मी के मौसम में इंवर्टर की बैटरी को जल्दी खराब होने से...

गर्मी के मौसम में इंवर्टर की बैटरी को जल्दी खराब होने से बचाए, इन आसान टिप्स को करें फॉलो

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Inverter Battery Health : भारत में गर्मी का मौसम शुरू होते ही बिजली जाने की समस्या शुरू हो जाती है, जिसकी वजह से तपती दोपहर और गर्म रातों में राहत पाने के लिए लोग अपने घरों में इंवर्टर लगवाते हैं। इंवर्टर के होने से यह सहूलियत रहती है कि अगर अचानक से बिजली चली जाए, तो उस स्थिति में लाइट और पंखे जैसी चीजें चलती रहती हैं।

ऐसे में यह जरूरी हो जाता है कि घर में लगे इंवर्टर की समय समय पर जांच की जाए और उसकी हेल्थ का ध्यान रखा जाए, ताकि किसी तकनीकी दिक्कत की वजह से इंवर्टर खराब न हो। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसा से टिप्स एंड ट्रिक्स बताने जा रहे हैं, जिन्हें फ्लो करके आप इंवर्टर की बैटरी को लॉन्ग लास्टिंग (Inverter Battery Health) रख सकते हैं।

Inverter Battery Health

समय समय पर चेक करें एसिड लेवल (Inverter Battery Health)

इंवर्टर को चालू रखने के लिए एसिड लेवल का अहम योगदान होता है, इसलिए अगर आपके घर पर इंवर्टर लगा है तो समय समय पर एसिड लेवल की जांच जरूर करें। खासतौर से गर्मी के मौसम में लाइट चले जाने पर इंवर्टर का काम बढ़ जाता है, जिसकी वजह से उसका एसिड लेवल घटने लगता है।

ऐसे में अगर एसिड लेवल सामान्य स्तर से कम हो जाता है, तो उस स्थिति में इंवर्टर की बैटरी खराब होने का खतरा बना रहता है। इसलिए इंवर्टर के एसिड लेवल को बरकरार रखने के लिए उसमें समय समय पर डिस्टिल्ड वाटर डालते रहे, ताकि बैटरी की लाइफ लंबी हो सके। ये भी पढ़ें – 2025 तक हर घर में लगेगा Prepaid Smart Meter, मोबाइल की तरह रिचार्ज करवाने पर सप्लाई होगी बिजली

इंवर्टर की बैटरी रखे हमेशा चार्ज

गर्मी के मौसम में शहरों में पावर कट की समस्या बहुत ज्यादा बढ़ जाती है, जिसकी वजह से इंवर्टर दिनभर काम करता रहता है। ऐसे में बिजली आने पर इंवर्टर की बैटरी को चार्ज करना बेहद जरूरी है, क्योंकि अगर बैटरी फुल चार्ज नहीं होगी तो उसके जल्दी खराब होने का चांस काफी हद तक बढ़ जाते हैं।

ऐसे में अगर इंवर्टर की बैटरी फुल चार्ज नहीं है, तो उसे पहले चार्ज कर लिजिए और उसके बाद ही पंखा और लाइट जैसे उपकरण का इस्तेमाल करें। अगर आप बैटरी फुल होने से पहले ही बिजली के उपकरण यूज करना शुरू कर देंगे, तो उस स्थिति में बैटरी जल्दी खराब हो जाएगी।

इंवर्टर पर न डालें अतिरिक्त लोड (Inverter Battery Health)

अक्सर लोगों को यह लगता है कि घर पर इंवर्टर लगा लेने की स्थिति में वह बिजली के सभी उपकरण इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन ऐसा करने से इंवर्टर की बैटरी पर अतिरिक्त लोड पड़ने लगता है। ऐसे में बैटरी एक्स्ट्रा लोड को झेल नहीं पाती है और इंवर्टर खराब हो जाता है।

ऐसे में अगर आप इंवर्टर को लंबे समय तक इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो उसकी बैटरी पर अतिरिक्त लोड डालने से परेहज करें। इसके लिए आप बिजली न होने आपको घर के सारे पंखे और लाइट्स को ऑन रखने के बजाय उन्हें बंद कर देना चाहिए, जबकि मिक्सी और प्रेस जैसी चीजों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

Inverter Battery Health

समय पर करते रहे साफ सफाई

इंवर्टर को अक्सर घर के किसी कोने पर फिट कर दिया जाता है, जिसके बाद उसकी साफ सफाई के बारे में किसी को कोई ख्याल नहीं रहता है। ऐसे में अगर आप इंवर्टर को समय समय पर साफ नहीं करते हैं, तो उसके टर्मिनल पर कूड़ा कचरा जम जाता है और उसकी वजह से बैटरी जल्दी खराब हो जाती है।

इस समस्या से बचने के लिए आपको इंवर्टर और उसके टर्मिनल के आस पास साफ सफाई करते रहना चाहिए, ताकि धूल मिट्टी जमने की वजह से बैटरी की कार्य क्षमता पर कोई असर न पड़े। अगर आप इंवर्टर को नियमित रूप से साफ करते रहेंगे, तो उस स्थिति में उसकी बैटरी लाइफ काफी हद तक बढ़ जाती है। हालांकि आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि इंवर्टर या उसके टर्मिनल का सफाई करते हुए मैन स्विच ऑफ हो, वरना बिजली का झटका लगने का खतरा बना रहता है।

नमी वाली जगह पर न रखें इंवर्टर

इंवर्टर को घर में इंस्टॉल करते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि उसे नमी वाली जगह से दूर रखा जाए, क्योंकि नमी के संपर्क में आने से बैटरी जल्दी खराब हो जाती है। इसके अलावा इंवर्टर को दीवार से चिपका कर भी नहीं रखना चाहिए, क्योंकि बरसात के मौसम में अक्सर दीवारों पर नमी और सीलन आ जाती है।

इंवर्टर को कभी भी डायरेक्ट जमीन पर नहीं रखना चाहिए, बल्कि फर्श पर इंवर्टर रखने से पहले लकड़ी का स्टैंड या फिर ईंट का एक प्लेटफॉर्म तैयार कर लेना चाहिए। ऐसा करने से इंवर्टर डायरेक्ट फर्श के संपर्क में नहीं आता है और उसकी बैटरी लॉन्ग लास्टिंग रहती है।

तो इन छोटी छोटी बातों का ध्यान रखकर आप इंवर्टर की बैटरी लाइफ को कई गुना तक बढ़ा सकते हैं, जिससे न सिर्फ आपको गर्मी से राहत मिलेगी बल्कि बार बार इंवर्टर की बैटरी चेंज करने के खर्च से भी छुटकारा मिल जाएगा। ये भी पढ़ें – सिर्फ 60 रुपए में 2 साल तक मच्छरों से छुटकारा, इन 2 चीजों से घर बैठे बनाएं मच्‍छर भगाने का रिफिल

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular