Homeप्रेरणाएक वकील ने रखी थी गोदरेज कंपनी की नींव, अंग्रेजों से भिड़कर...

एक वकील ने रखी थी गोदरेज कंपनी की नींव, अंग्रेजों से भिड़कर शुरू किया था मेड इन इंडिया ब्रांड

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Success Story of Godrej : भारत में गोदरेज ब्रांड (Godrej Brand) की अपनी एक अलग पहचान है, जिसकी अलमारी, तिरोजी और ताले लगभग हर घर में देखने को मिल जाते हैं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि भारत के इस मशहूर ब्रांड की शुरुआत कैसे हुई थी और इसे शुरू करने वाले शख्स कौन थे।

अगर आप भी इन सवालों के जवाब नहीं जानते हैं, तो हम आपको बता दें कि गोदरेज कंपनी की शुरुआत वकालत की पढ़ाई कर रहे शख्स आर्देशिर गोदरेज (Ardeshir Godrej) ने की थी। जिस वक्त उन्होंने गोदरेज की शुरुआत की थी, उस दौर में चोरी और लूटपाट की घटनाएं बहुत ज्यादा होती थी और इन्हीं घटनाओं की वजह से गोदरेज कंपनी की नींव रखी गई थी।

Ardeshir Godrej

आर्देशिर गोदरेज का जीवन परिचय | Biography of Ardeshir Godrej

आर्देशिर गोदरेज (Ardeshir Godrej) का जन्म 26 मार्च 1868 को गुजरात के भरूच शहर में एक पारसी परिवार में हुआ था, जिन्होंने स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद वकालत की पढ़ाई करने का फैसला किया था। आर्देशिर गोदरेज महात्मा गांधी के सिद्धांतों से काफी ज्यादा प्रभावित थे, इसलिए उन्होंने वकालत करते हुए कभी झूठ का साथ न देने का फैसला किया था।

ऐसे में आर्देशिर गोदरेज वकालत की पढ़ाई करने के लिए ईस्ट अफ्रीका चले गए, लेकिन उन्हें जल्द ही समझ आ गया कि वकालत के पेशे में सच्चाई के सिद्धांत के साथ आगे बढ़ना बहुत मुश्किल है। इसलिए आर्देशिर गोदरेज ने वकालत की पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी और साल 1894 में वापस भारत लौट आई, जहां उन्होंने बंबई (मुंबई) से अपने जीवन की नई शुरुआत करने का फैसला किया था। ये भी पढ़ें – कहानी भारत के सबसे मशहूर ‘वनस्पति घी’ की, जिसने 90 सालों तक किया था भारतीय कीचन पर राज

पहला बिजनेस हो गया था फेल

बंबई आज की तरह उस समय भी भारत का एक महंगा शहर हुआ करता था, इसलिए वहां आजीविका चलाने के लिए काम करना जरूरी था। ऐसे में आर्देशिर गोदरेज ने एक फार्मा कंपनी में केमिस्ट असिस्टेंट के रूप में नौकरी शुरू कर दी, लेकिन नौकरी में उनका मन नहीं लगा और उन्होंने अपना बिजनेस करना फैसला किया।

इसके लिए आर्देशिर गोदरेज ने अस्पताल में सर्जरी के लिए इस्तेमाल होने वाले ब्लेड और कैंची बनाने का काम शुरू कर दिया, जिसके लिए उन्होंने पारसी समाज के प्रतिष्ठित व्यक्ति मेरवानजी मुचेरजी से 3 हजार रुपए उधार लिए थे। लेकिन आर्देशिर का पहला बिजनेस अंग्रेजों की एक मामूली सी शर्त की वजह से चल नहीं पाया और ठप्प हो गया।

दरअसल आर्देशिर गोदरेज चाहते थे कि उनके द्वारा बनाए गए ब्लेड और कैंची पर ‘मेड इन इंडिया’ का टैग लगाया जाए, लेकिन ब्रिटिश शासक इस बात के लिए तैयार नहीं थे। उनका मानना था कि प्रोडक्ट पर मेड इन इंडिया लिखने से उसकी मार्केट वैल्यू गिर जाएगी, जिसकी वजह से प्रोडक्ट की बिक्री नहीं होगी और अंग्रेजों का मुनाफा कमाने का मौका नहीं मिलेगा।

ऐसे में आर्देशिर गोदरेज ने ब्रिटिश सरकार की शर्त नहीं मानी, जिसकी वजह से उनके बिजनेस को बंद करवा दिया गया था। इसकी वजह से आर्देशिर को काफी ज्यादा नुकसान झेलना पड़ा था, जबकि उनके ऊपर 3 हजार रुपए का कर्ज भी था। हालांकि आर्देशिर ने हालातों के आगे हार नहीं मानी और एक नया बिजनेस आइडिया तलाशने लगे।

Success Story of Godrej

ताला-चाबी बनाने से हुई थी गोदरेज की शुरुआत | Success Story of Godrej

इसी दौरान आर्देशिर को न्यूज पेपर पढ़ते हुए नया बिजनेस आइडिया मिल गया, जिसमें बंबई में चोरी और लूटपाट की घटनाओं के बढ़ने का जिक्र किया गया था। ऐसे में आर्देशिर गोदरेज ने सोचा कि क्यों न ऐसे ताला चाबी का निर्माण किया जाए, जिन्हें तोड़ना या दूसरी चाबी की मदद से खोल पाना नामुमकिन हो।

इस तरह आर्देशिर गोदरेज ने आपदा में अवसर की तलाश की और फिर नए बिजनेस को शुरू करने के लिए एक फिर मेरवानजी से कुछ पैसे उधार ले लिये, हालांकि उनके ऊपर पहले से ही मेरवानजी के 3 हजार रुपए उधार थे। लेकिन जब आर्देशिर ने अपना बिजनेस आइडिया मेरवानजी को बताया, तो वह उससे काफी ज्यादा प्रभावित हुए और उन्हें दोबारा कर्ज दे दिया। ये भी पढ़ें – वो भारतीय व्यापारी जिन्होंने अंग्रेजों से लड़ने के लिए लॉन्च किया था Margo Soap जैसा स्वदेशी साबुन

मेरवानजी से पैसे उधार लेने के बाद आर्देशिर गोदरेज ने बॉम्बे गैस वर्क्स के ठीक बगल में एक गोदाम किराए पर लिया, जो 125 वर्ग फीट के एरिया में फैला हुआ था। उस गोदाम में आर्देशिर ने ताला चाबी बनाने का काम शुरू किया और कुछ वर्कर्स को नौकरी पर रखा, इस तरह एक गोदाम में गोदरेज कंपननी की नींवर रखी गई थी।

उस दौर में तालों की सुरक्षा को लेकर कोई गारंटी नहीं दी जाती थी, लेकिन गोदरेज कंपनी ने अपने तालों को एक अलग अंदाज में मार्केट में उतारा था। गोदरेज का कहना था कि उनके ब्रांड के ताले और चाबी का सेट बहुत ही अलग है, इसलिए गोदरेज के ताले को किसी दूसरी चाबी से नहीं खोला जा सकता है।

बंबई के आम नागरिक और दुकानदार उस वक्त चोरी चकारी की घटनाओं से परेशान थे, ऐसे में वह आसानी से गोदरेज के ताला चाबी से प्रभावित हो गए। इस तरह देखते ही देखते गोदरेज ब्रांड के ताला और चाबी मार्केट में अलग पहचान बनाने लगे, जबकि लोगों का भरोसा इस ब्रांड पर मजबूत होता जा रहा था।

देश को दिए मजबूत अलमारी और लॉकर

इस तरह आर्देशिर गोदरेज ने महज ताला चाबी बेचकर ही देश में एक मजबूत ब्रांड की शुरुआत (Success Story of Godrej) कर दी थी, जिसके जरिए उन्होंने मेरवानजी से लिया हुआ कर्ज भी चुका दिया था। लेकिन आर्देशिर यहीं नहीं रूके, बल्कि उन्होंने ताले चाबी के साथ मजबूत अलमारी और लॉकर बनाने का भी काम शुरू कर दिया था।

दरअसल उस दौर में बंबई के गरीब और मध्यम वर्गीय लोगों के पास पैसे और जेवर रखने के लिए कोई मजबूत लॉकर या अलमारी नहीं होती थी, जिसकी वजह से कीमती चीजों के चोरी हो जाने का डर बना रहता था। ऐसे में आर्देशिर ने लोहे की चादर का इस्तेमाल करके मजबूत अलमारी और लॉकर बनाने का फैसला किया।

इस काम के लिए आर्देशिर गोदरेज ने कुछ इंजीनियर्स और कारीगरों की मदद ली थी, जिन्होंने महीनों तक प्रयोग करने के बाद एक मजबूत और शानदार अलमारी बनाने में सफलता हासिल की थी। इस तरह साल 1902 में गोदरेज कंपनी की अलमारी बाजार में आई थी, जो देखते ही देखते हर घर की शान बन गई और गोदरेज कंपनी सफलता के सातवें आसमान पर पहुंच गई थी।

लगातार बढ़ता रहा है गोदरेज का बिजनेस

इस तरह साल 1905 तक गोदरेज भारत का एक विश्वसनीय ब्रांड बन (Success Story of Godrej) चुका था, जिसका हर प्रोडक्ट मजबूत और टिकाऊ होता था। हालांकि यह कंपनी सिर्फ ताले चाबी और अलमारी तक ही सीमित नहीं रही थी, बल्कि गोदरेज ने समय समय पर अलग अलग प्रोडक्ट्स बनाए और बेचे थे।

इस तरह गोदरेज ने साल 1918 में पहला वनस्पति तेल वाला साबुन तैयार किया था, जबकि साल 1923 में अन्य फर्नीचर प्रोडक्ट्स बनाने शुरू कर दिए थे। वहीं साल 1951 में पहले लोकसभा चुनाव के दौरान गोदरेज कंपनी ने 17 लाख बैलेट बॉक्स तैयार किए थे, जबकि साल 1952 में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर नहाने के लिए सिंथॉल साबुन लॉन्च किया था। ये भी पढ़ें – अंग्रेजों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए बनाई गई थी बोरोलिन, आज है हर भारतीय की पहली पसंद

इसके बाद गोदरेज नेसाल 1958 में रेफ्रिजरेट बनाने की शुरुआत की थी, जो भारत की पहली फ्रिज बनाने वाली कंपनी थी। इसके बाद साल 1974 में गोदरेज ने लिक्विड हेयर कलर प्रोडक्टस बाजार में उतारे थे, जिनसे सफेद बालों को आसानी से काला या भूरा किया जा सकता था।

वहीं 1990 के दशक में गोदरेज ने रियल एस्टेट के बिजनेस में कदम रखा था, जबकि साल 1991 में इस कंपनी ने खेती से जुड़े कारोबार की शुरुआत की थी। साल 1994 में गोदरेज ने गुड नाइट ब्रांड बनाने वाली कंपनी ट्रांस्लेक्टा को खरीद लिया था, जबकि साल 2008 में इस कंपनी ने चंद्रयान-1 के लिए लॉन्च व्हीकल और ल्यूनर ऑर्बिटर तैयार किए थे।

तीसरी पीढ़ी संभाल रही है बिजनेस

इस तरह गोदरेज कंपनी ने साल दर साल नए क्षेत्रों में बिजनेस को बढ़ाते हुए प्रोडक्ट्स का निर्माण किया, जिनकी हमेशा बाजार में मांग बढ़ती रही है। वर्तमान में यह ब्रांड भारत समेत 50 अन्य देशों में भी व्यापार कर रहा है, जिसका मार्केट कैपिटलाइजेशन तकरीबन 1.2 लाख करोड़ रुपए के आसपास है।

गोदरेज कंपनी की सफलता और बढ़ते व्यापार को देखकर यह कहा नहीं जा सकता है कि इस कंपनी का पहला कारोबार और प्रोडक्ट बुरी तरह से फेल हो गया था। हालांकि इस सफलात का श्रेय गोदरेज की नींव रखने वाले आर्देशिय गोदरेज को जाता है, जबकि इस व्यापार को संभालने और आगे बढ़ाने में उनके भाई Pirojsha Burjorji Godrej का अहम योगदान रहा है।

भारत में गोदरेज को एक सफल ब्रांड (Success Story of Godrej) बनाने के लिए आर्देशिर गोदरेज ने कई सालों तक काम किया था, जिसके बाद साल 1936 में उनका निधन हो गया था। उनके निधन के बाद गोदरेज के बिजनेस को उनके छोटे भाई ने संभाला था, जबकि आज इस कंपनी को गोदरेज ब्रदर्स की अगली पीढ़ी संभाल रही है और यह कंपनी 20 से ज्यादा अलग अलग करोबार कर रही है।

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular