Homeटेक & ऑटोमारुति सुजुकी ने लॉन्च की बहुत सस्ती कार, माइलेज में नहीं टिकता...

मारुति सुजुकी ने लॉन्च की बहुत सस्ती कार, माइलेज में नहीं टिकता कोई सामने, फीचर्स भी हैं तगड़े

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Maruti Suzuki Alto Tour H1: कम बजट में कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपकी इस प्लानिंग को पंख देने के लिए मारुति सुजुकी के द्वारा हाल ही में एक किफायती कार को इंडियन मार्केट में पेश कर दिया गया है जी हाँ, देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी मारुति ने हाल ही में 5 लाख रुपये के भीतर आने वाली कमर्शियल कार को पेश किया है दरअसल, कंपनी ने ऑल्टो K10 सीएनजी को टूर H1 के रूप में पेश किया है। इस लेख में हम आपको ऑल्टो K10 सीएनजी के बारे में बताने वाले हैं।

Maruti Suzuki Alto Tour H1

कंपनी के द्वारा इस हैचबैक को कमर्शियल मकसद के रूप से पेश किया गया है। फिलहाल इसको कमर्शियल तरीके से ही बेचा जाएगा। इसको फ्यूल एफिशिएंट बनाने के लिए पेट्रोल और सीएनजी ऑप्शंस में उपलब्ध कराया गया है। इसके शुरुआती कीमत 4.80 लाख रुपये रखी गई है वहीं सीएनजी मॉडल के लिए आपको 5.70 लाख रुपये चुकाने होंगे।

यह कीमतें एक्स शोरूम के हिसाब से हैं। इसमें 1000 सीसी का K-Series डुएल जेट इंजन प्रदान किया गया है जो पेट्रोल से चलता है। यह इंजन 5,500 आरपीएम पर 65बीएचपी की अधिकतम शक्ति और सीएनजी से चलने पर 5,300 आरपीएम पर 56बीएचपी की पावर जनरेट करने की क्षमता रखता है। वहीं बात पीक टॉक की करी जाए तो पेट्रोल से चलने पर यह इंजन 3,500 आरपीएम पर 89 न्यूटन मीटर का टॉर्क जबकि सीएनजी मोड में 3,400 आरपीएम पर 82.1 न्यूटन मीटर का टॉर्क निकालता है।

Read Also: 5 जुलाई को लॉन्च होगी Maruti Suzuki की सबसे महंगी कार, 7 सीटर के साथ एडवांस फीचर्स से लेस

Maruti Suzuki Alto Tour H1 माइलेज और फीचर्स

इस गाड़ी के माइलेज की बात करें तो यह पेट्रोल से चलने पर 24.6 किमी प्रति लीटर का माइलेज दे देती है। जबकि सीएनजी से चलाने पर 34.46 किमी प्रति लीटर का माइलेज गाड़ी के द्वारा देखने को मिल जाता है वहीं फीचर्स के तौर पर नजर डालें तो इसमें डुअल एयरबैग, प्री-टेंशनर और फोर्स लिमिटर के साथ फ्रंट सीट बेल्ट, इंजन इमोबिलाइजर, ईबीएस के साथ एबीएस तकनीक, स्पीड लिमिटर, रिवर्स पार्किंग सेंसर जैसी सुविधाएँ दी गई है। कंपनी के द्वारा इस कार को मैटेलिक, सिल्की सिल्वर, मैटेलिक ग्रेनाइट ग्रे और आर्केटेक वाइट कलर में पेश किया गया है।

Maruti Suzuki Alto Tour H1 डिजाइन और इंटीरियर

इसके डिजाइन और इंटीरियर की बात करें तो Alto Tour H1 में फ्रंट में बंपर ओआरवीएम और दरवाजे हैंडल ब्लैक रूप में दिखाई देते हैं। कमर्शियल हैचबैक में बिना व्हील कवर वाले स्टील पहिए दिए गए हैं हालांकि, एसेसरीज के तौर पर चाहें तो इसमें एलॉय व्हील इंस्टॉल करवा सकते हैं। कुल मिलाकर कंपनी ने इसको कॉमर्शियल परपज से पेश किया है तो ज्यादा फीचर्स इसमें देखने को नहीं मिलते हैं।

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular