Tips to get rid of rats : घर में चूहे का होना किसी आफत से कम नहीं है। हालांकि यह आप सभी के घर में एक बिन बुलाए मेहमान की तरह होते हैं। जो ना सिर्फ आपकी चीजों को बर्बाद करते हैं बल्कि आपके घर की हर एक कीमती चीज पर इनकी नजर होती है। और यह उसे कुतरते हैं। फिर चाहे वह आपके घर का कीमती सामान हो महंगे-महंगे कपड़े हो। इतना ही नहीं घर में मौजूद यह चूहे ना फिर बीमारियों को दावत देते हैं। बल्कि अपनी यूरिन को पैरों के माध्यम से जगह-जगह पर फैला देते हैं। जिसकी वजह से कई प्रकार के इंफेक्शन होने का खतरा भी लगातार बना रहता है।
इसलिए बेहद जरूरी होता है इनको घर से निकालना। हालांकि चूहे को मारने के लिए बाजार में कई तरह के विकल्प मौजूद है। जिनका इस्तेमाल करके वह आसानी से घर से बाहर जाकर मर जाता है। लेकिन कभी-कभी ऐसा भी होता है कि यह चूहे बाहर नहीं जाते हैं बल्कि घर के अंदर ही दवाई खा कर मर जाते हैं। जिसके चलते यह पूरे घर में बदबू फैला देते हैं और घर में रहना आम लोगों के लिए दूबर कर देते हैं। ये भी पढ़े – दीमक को जड़ से खत्म कर देंगे ये 5 घरेलू उपाय, नहीं होगी कीमती फर्नीचर की बर्बादी
ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि आप घरेलू नुस्खों (Home tips to get rid of rats) की मदद से इन चूहों को बिना मारे घर से भगाना तो आप इन आसान से उपायों का इस्तेमाल करके इन चूहों को हमेशा-हमेशा के लिए अपने घर से निकाल सकते हैं। Best ways to get rid of rats
पुदीने की महक से चूहा भागेगा कोसों दूर (Home tips to get rid of rats)
पुदीना ना सिर्फ खाने के स्वाद को बढ़ाने का काम करता है। बल्कि यह आपके घर से चूहों को भी बाहर निकालता है। जी हां आपको बता दें कि इसकी महक बहुत तेज होती है जो चूहों से छुटकारा दिलाने के लिए भी मददगार साबित होती है। पुदीने की महक चूहों को बिल्कुल भी पसंद नहीं आती है। जिसके चलते यह घर से अपने आप चले जाते हैं। हालांकि आप चाहे तो इसके लिए कॉटन बॉल्स पर पुदीने का तेल डालकर उसे घर के प्रवेश द्वार पर या फिर किसी ऐसी जगह पर रख दीजिए। जहां पर चूहों का आवागमन ज्यादा रहता है। ऐसा करते ही आप देखेंगे कि महज कुछ ही दिनों में आपके घर से चूहे हमेशा के लिए भाग जाएंगे।
कोको पाउडर का इस्तेमाल
आप कोको पाउडर की मदद से भी चूहों को हमेशा के लिए बाहर कर सकते हैं जी हां इसके लिए आपको इतना कहना है कि ड्राई प्लास्टर ऑफ पेरिस को कोको पाउडर के साथ में लाना है और इसे चूहे के छपने वाली जगह पर जहां चूहा बार-बार जाता है वहां पर ऐसे फैलाना है जैसे ही एक बार वह इस मिश्रण को खा लेगा वह तुरंत पानी पीने के लिए घर से बाहर जाएगा और वहीं पर उसकी मौत हो जाएगी। ये भी पढ़े – सिर्फ 60 रुपए में 2 साल तक मच्छरों से छुटकारा, इन 2 चीजों से घर बैठे बनाएं मच्छर भगाने का रिफिल
प्याज की गंध
पुदीने के साथ-साथ चूहों को प्याज की गंध भी अच्छी नहीं लगती है। इतना ही नहीं प्याज की गंध से भी चूहे घर से आसानी से बाहर चले जाते हैं। हालांकि इसके लिए आपको प्याज के रस का इस्तेमाल करना होगा और इस रस को जगह छिड़कना होगा जहां पर आपके घर में चूहे सबसे ज्यादा आते हैं।
लहसुन से भी भागते हैं चूहे
कटे हुए लहसुन को पानी के साथ मिलाकर आप एक मिश्रण तैयार कर सकते हैं। इस मिश्रण को अपने घर के प्रवेश द्वार पर छिड़क सकते हैं इसकी गंध से भी चूहे दूर (Get rid of rats) भागते हैं।
काली मिर्च का इस्तेमाल
हालांकि काली मिर्च का इस्तेमाल चूहों को भगाने का सबसे बढ़िया और सबसे सस्ता तरीका माना जाता है। आपको बता दें कि घर से चूहों को दूर रखने के लिए काली मिर्च का छिड़काव काफी समय से किया जा रहा है। अगर आप इसको पर घर के प्रवेश द्वार पर छपते हैं और काली मिर्च को फैला देते हैं तो ऐसा करने से भी चूहे घर (Get rid of rats) से कोसों दूर रहते हैं। ये भी पढ़े – घर से छिपकली को भगाने के उपाय, आजमाएं ये घरेलू नुस्खा, घर में दोबारा नजर नहीं आएगी छिपकली