इस वक्त देश के लगभग सभी राज्यों में मॉनसून का सीजन चल रहा है, जिसकी वजह से कई दिनों तक लगातार बारिश हो रही है। ऐसे में घर में नमी और गीलापने की वजह से कई प्रकार के कीड़े मकौड़े पनपने लगते हैं, जो कई प्रकार की घातक बीमारियाँ फैलने के लिए जिम्मेदार होते हैं।
इन्हीं बरसात वाले कीड़ों में से एक है गोजर, जो आमतौर पर नाली के आसपास दीवारों और खिड़की आदि पर चिपके हुए नजर आते हैं। ऐसे में यह कीड़ा कभी-कभी रेंगते हुए घर के अंदर भी पहुँच जाता है, जो गंदगी और बीमारियाँ फैलने का काम करता है।
गोजर को भगाने के आसान उपाय
ऐसे में अगर आपके घर में भी बारिश की वजह से गोजर की आवाजाही बढ़ गई है, तो इस कीड़े से छुटकारा पाने के लिए आप आसान से उपाय कर सकते हैं। आपको बता दें कि गोजर आमतौर पर सड़े गले पत्तों, किचन के गीले वेस्ट, छत की दीवारों और खिड़कियों के पास रहता है, जिससे छुटकारा पाने के लिए आप घरेलू उपाय अपना सकते हैं।
इसे भी पढ़ें – दीमक को जड़ से खत्म कर देंगे ये 5 घरेलू उपाय, नहीं होगी कीमती फर्नीचर की बर्बादी
बेकिंग सोडा और नमक का इस्तेमाल
गोजर को घर से भगाने के लिए एक लीटर पानी में 3 चम्मच नमक और 2 चम्मच बेकिंग सोडा डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लिजिए, जिसके बाद उस पानी को एक स्प्रे बोतल में भर लें। ऐसे में बरसात का सीजन शुरू होते ही घर के विभिन्न कोनों और नाली में हफ्ते में कम से कम 3 बार इस पानी का छिड़काव करें, जिसकी वजह से गोजर घर के अंदर नहीं आता है।
केरोसिन ऑयल का इस्तेमाल
गोजर से छुटकारा पाने के लिए आप मिट्टी के तेल यानी केरोसिन ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं, क्योंकि इसकी महक बहुत ही तेज होती है। इसके लिए 1 लीटर पानी में 1 कप केरोसिन ऑयल मिला लिजिए और फिर उस पानी को गार्डन, गमलों, खिड़की और दरवाजों के आसपास छिड़क दीजिए।
ऐसा करने से गोजर घर के अंदर प्रवेश नहीं करता है, क्योंकि उसे मिट्टी के तेल की तेज महक आती है और उस गंध को गोजर बर्दाश्त नहीं कर पाता है। इस नुस्खे से गोजर के अलावा अन्य प्रकार के बरसाती कीड़े मकौड़े भी घर के अंदर नहीं आते हैं, जिससे आपका परिवार बीमारियों से बचा रहता है। इसे भी पढ़ें – घर में भिनभिनाती मक्खियों से हैं परेशान, तो इससे छुटकारा पाने के लिए फॉलो करें ये आसान टिप्स