HomeInnovationपेट्रोल-डीजल की नहीं जरूरत! गुजरात के किसान का इनोवेशन, बनाया बैटरी से...

पेट्रोल-डीजल की नहीं जरूरत! गुजरात के किसान का इनोवेशन, बनाया बैटरी से चलने वाला ‘व्योम’ ट्रैक्टर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Electric Tractor Vyom : पेट्रोल-डीज़ल के दाम दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं और ट्रांसपोर्ट महंगा होने की वजह से सभी चीजों के रेट बढ़ जाते हैं। यह देश की एक बड़ी समस्या है जिससे प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से हर व्यक्ति प्रभावित होता है। इससे निजात पाने के लिए अब हर व्यक्ति पेट्रोल डीज़ल के विकल्प चाहता है। कुछ हद तक इसमें कामयाबी भी मिली है पर कोशिश अभी जारी है।

इसी कोशिश के चलते गुजरात के एक किसान ने नया इनोवेशन करते हुए पेट्रोल डीज़ल का एक शानदार विकल्प बनाया। किसान ने बैटरी से चलने वाला एक ट्रैक्टर विकसित किया, जिसका नाम दिया ‘व्योम ट्रैक्टर’ ,। अपने नाम की तरह यह ट्रैक्टर भी अनोखा है, यह 4 घंटे में फ़ुल चार्ज हो जाता है और फिर 10 घंटे तक चलता है। इतना ही नहीं इस ट्रैक्टर को फ़ोन से भी नियंत्रित किया जा सकता है।

बिना पेट्रोल-डीजल के चलता है ‘व्योम ट्रैक्टर’

गुजरात में जामनगर के तालुका कलावाड के निवासी एक किसान ने बैटरी से चलने वाले ट्रैक्टर का निर्माण किया। इन 34 वर्षीय युवा किसान का नाम महेश भाई है, जो कलावाड तालुका के पिप्पर गाँव में रहते हैं। इन्होंने खेती बाड़ी के लिए व्योम ट्रैक्टर बनाया जो बैटरी से चलता है। महेश भाई के पिताजी भी कृषक ही हैं इसलिए वे छोटी उम्र से ही अपने परिवार में खेती-बाड़ी का-का कार्य देखते हुए बड़े हुए। इसे भी पढ़ें – इजरायली कंपनी ने बनाई हवा से पानी बनाने वाली अनोखी मशीन, जल्द ही भारत में होगी लॉन्च

सिर्फ 4 घंटे में हो जाएगा चार्ज, चलेगा 10 घंटे तक

महेश भाई के बनाए गए इस ट्रैक्टर की खासियत है कि ये 22 एचपी पावर लेता है और इसमें 72 वाट की लिथियम बैटरी का प्रयोग किया गया है। लिथियम एक अच्छी क्वालिटी की बैटरी होती है अतः इसे जल्दी-जल्दी बदलना भी नहीं पड़ता। यह ट्रैक्टर 4 घण्टे में फ़ुल चार्ज हो जाता है। एक बार फ़ुल चार्ज हो जाए फिर यह 10 घंटे तक चल सकता है।

व्योम ट्रैक्टर फ़ोन से भी होगा कंट्रोल

यह खास ट्रैक्टर ना सिर्फ पेट्रोल व डीजल की बचत करता है, बल्कि इसके फ़ीचर्स भी बहुत विशेष हैं। आधुनिक समय के हिसाब से ही इस ट्रैक्टर में फीचर्स दिए गए हैं। इतना ही नही, इस ट्रैक्टर की स्पीड को फ़ोन से भी कंट्रोल किया जा सकता है। इसमें पानी कमी को ध्यान में रखते हुए एक मोटर भी लगा दी है ताकि आवश्यकता होंने पर इसका उपयोग जा सके। बता दें कि व्योम ट्रैक्टर प्रदूषण रहित है इसलिए सभी लोग इसे पसन्द कर रहे हैं। इसे भी पढ़ें – आसमान की ऊंचाई को छू सकता है ये ट्री स्कूटर, ऊंचे पेड़ों पर चढ़ाई करना हुआ एकदम आसान

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular