HomeInnovationVertical Tree Scooter: आसमान की ऊंचाई को छू सकता है ये ट्री...

Vertical Tree Scooter: आसमान की ऊंचाई को छू सकता है ये ट्री स्कूटर, ऊंचे पेड़ों पर चढ़ाई करना हुआ एकदम आसान

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Vertical Tree Scooter: यह तो हम सभी जानते हैं कि आवश्यकता ही आविष्कार की जननी है, जिसकी वजह से दुनिया भर में विभिन्न प्रकार की चीजों का निर्माण किया गया है। ऐसे में आज हम आपको उस शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने अपनी जरूरत को पूरा करने के लिए अनोखे स्कूटर का आविष्कार किया है।

यह स्कूटर सड़कों पर नहीं चलता है, बल्कि इसे पेड़ों पर चलाने के लिए बनाया गया है। इसे वर्टिकल ट्री स्कूटर (Vertical Tree Scooter) के नाम से जाना जाता है, जिसकी मदद से नारियल जैसे ऊंचे पेड़ों पर आसानी से चढ़ाई की जा सकती है। तो आइए जानते हैं इस अनोखे स्कूटर (Tree Climbing Scooter) के बारे में।

Vertical Tree Scooter

आसमान को छूने वाला वर्टिकल ट्री स्कूटर (Vertical Tree Scooter)

कर्नाटक के मंगलौर (Mangaluru) में रहने वाले 60 वर्षीय गणपति भट्ट (Ganapathi Bhatt) ने वर्टिकल ट्री स्कूटर (Vertical Tree Scooter) तैयार किया है, जिसकी मदद से 30 सेकेंड्स के अंदर ऊंचे से ऊंचे पेड़ पर चढ़ाई की जा सकती है। ऐसे में इस स्कूटर का इस्तेमाल करने की वजह किसानों को पेड़ों पर चढ़ने के लिए हाथ पैरों का इस्तेमाल नहीं करना पड़ता है।

गणपति भट्ट ने साइंस में ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की थी, इस दौरान उन्होंने किसानों को नारियल और सुपारी के पेड़ों से नीचे गिरते हुए देखा था। ऐसे में गणपति भट्ट किसानों की सुविधा के लिए एक Climber Machine बनाना चाहते थे, जिसकी मदद से वह ऊंचे पेड़ों पर आसानी से चढ़ सके।

इसके लिए गणपति भट्ट ने 2 साल तक कड़ी मेहनत करने के बाद ट्री स्कूटर बनाने में सफलता प्राप्त की, जो नारियल और सुपारी के पेड़ों पर चढ़ाई करने वाले किसानों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। ये भी पढ़ें – 30 मिनट में 25 लोगों का खाना होता है तैयार, उदयपुर के शेर खान ने बनाया अनोखा चूल्हा

Vertical Tree Scooter

महज 30 सेकेंड में पेड़ की चढ़ाई

यह ट्री स्कूटर महज 30 सेकेंड्स के अंदर ऊंचे से ऊंचे पेड़ पर चढ़ाई कर सकता है, जिसका वजन लगभग 28 किलोग्राम तक है। ट्री स्कूटर पेट्रोल की मदद से चलता है, जिसमें ड्रम ब्रेक, एक हैंडगियर, डबल चेन और एक सेफ्टी बेल्ट भी मौजूद है। इस स्कूटर पर 80 किलोग्राम वजन वाला इंसान आसानी से बैठ सकता है, जो काफी सुविधाजनक है।

इस ट्री स्कूटर में 1 लीटर पेट्रोल डालने पर कम से कम 90 पेड़ों की चढ़ाई की जा सकती है, जिसकी वजह से किसानों को फल तोड़ने और पुरानी टहनियों की कटाई करने में काफी आसानी होती है। इस शानदार ट्री स्कूटर की कीमत 75 हजार रुपए है, जिसमें ब्रेक के साथ-साथ क्लच की सुविधा भी मौजूद है।

इस स्कूटर को मोटे से मोटे तने वाले पेड़ में आसानी से बाँधा जा सकता है, जिसकी वजह से इसका इस्तेमाल नारियल और सुपारी के पेड़ों के अलावा दूसरे पेड़ों के लिए भी किया जा सका है। ट्री स्कूटर में ब्रेक फेल से बचने के लिए बैकअप ब्रेक भी दिया गया है, जो पहियों को एकदम से जाम कर देता है और स्कूटर को पेड़ से नीचे नहीं गिरने देता है।

वीडियो देखें-

2 हजार से ज्यादा पेड़ों पर हो चुकी है टेस्टिंग

गणपति भट्ट अब तक 2 हजार से ज्यादा पेड़ों पर इस स्कूटर की टेस्टिंग कर चुके हैं, ताकि वह स्कूटर की कार्य क्षमता को अच्छी तरह से परख सके। यह ट्री स्कूटर नमी वाले पेड़ों पर चढ़ाई करने के लिए उपयुक्त नहीं है, इसलिए जो ग्राहक इस स्कूटर को खरीदता है उसे पहले की इस बात की चेतावनी दे दी जाती है।

गपति भट्ट का यह ट्री स्कूटर बहुत ही कमाल का है, जिसकी ब्रिकी काफी तेजी से बढ़ रही है। इतना ही नहीं उन्हें सिंगापुर, साउथ अफ्रीका और थाईलैंड जैसे देशों में स्थापित विभिन्न कंपनियों से ट्री स्कूटर की एक यूनिट तैयार करने का ऑफर भी मिल चुका था, हालांकि गणपति ने विदेशी कंपनियो के लिए ट्री स्कूटर बनाने से साफ इंकार कर दिया था।

उनका कहना है कि वह एक ऐसी कंपनी या संगठन के साथ जुड़कर काम करना-करना चाहते हैं, जो किसानों के हित के बारे में सोचे और उनकी मदद करे। ऐसे में गणपति पूरे देश के किसानों तक ट्री स्कूटर पहुँचाना चाहते हैं, ताकि खेती के क्षेत्र में नए और तेज बदलाव आ सके। इसके साथ ही वह ट्री स्कूटर में लगातार सुधार कर रहे हैं, ताकि उसे ज्यादा सुविधाजनक बनाया जा सके।

ये भी पढ़ें – आ गया मिट्टी से बना AC, न बिजली बिल की टेंशन न खर्चे का बोझ, ठंडक भी शानदार

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular