Homeबिज़नेसUPI यूजर्स की बढ़ी मुसीबत, GPay, PhonePe और Paytm से हर दिन...

UPI यूजर्स की बढ़ी मुसीबत, GPay, PhonePe और Paytm से हर दिन सिर्फ इतना ही होगा ट्रांसफर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

UPI Transaction limit: आज के आधुनिक दौर में हर कोई स्मार्ट फोन का इस्तेमाल करता है, जिसमें ऑनलाइन पेमेंट के लिए अलग-अलग ऐप्स मौजूद होते हैं। ऐसे में अगर आप भी यूपीआई के जरिए पेमेंट करते हैं, तो यह खबर आपके लिए बहुत ही जरूरी साबित हो सकती है।

दरअसल G Pay, PhonePe, Amazon और Paytm जैसी सभी कंपनियों ने ट्रांजेक्शन को लेकर एक नया नियम जारी किया है है, जिसके तहत अब ग्राहक एक दिन में तय लिमिट में पैसे ऑनलाइन ट्रांसफर कर सकता है। ऐसे में इस नियम का असर देश के करोड़ों यूजर्स पर पड़ेगा।

हर दिन कितना कर सकते है ट्रांजेक्शन?

नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा जारी की गई नई गाइडलाइन के अनुसार यूपीआई के जरिए हर दिन अधिकतम 1 लाख रुपए तक का ट्रांजेक्शन किया जा सकता है। वहीं जिन ग्राहकों के अकाउंट छोटे बैंकों में चल रहा है, तो वह रोजाना 25 हजार रुपए तक की रकम ट्रांसफर कर सकते हैं। Read Also: अब ATM से कैश निकालने के लिए होगी मोबाइल फोन की जरुरत, जानें SBI का नया नियम वरना फंस जायेंगे पैसे

वहीं अमेजॉन पर-पर पहली बार यूपीआई रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद पहले शुरुआती 24 घंटों में ग्राहक सिर्फ 5 हजार रुपए का ट्रांजेक्शन कर सकते हैं, हालांकि 24 घंटे बाद इस लिमिट को बढ़ा दिया जाएगा। इसके अलावा बैंक से बैंक में पैसे ट्रांसफर करने के लिए 20 हजार रुपए की लिमिट तय की गई है।

Paytm ने भी यूपीआई के जरिए पेमेंट करने की अधिकतम लिमिट 1 लाख रुपए तय की गई है, जबकि हर घंटे 20 हजार रुपए का लेन देन किया जा सकता है। वहीं पेटीएम के जरिए 1 घंटे में 5 ट्रांजेक्शन और 1 दिन में 20 लेनदेन करने की इजाजत है।

इसी तरह फोन पर ने भी रोजाना अधिकतम लेनदेन की सीमा 1 लाख रुपए निर्धारित की है, जिसमें प्रति दिन 10 से 20 ट्रांजेक्शन किए जा सकते हैं। वहीं गूगल पर और जी पर के जरिए प्रति दिन 1 लाख रुपए का ट्रांजेक्शन किया जा सकता है, जबकि जी पर-पर रोजाना 10 बार लेनदेन किया जाता है।

आपको बता दें कि G Pay और PhonePe ने अब तक हर घंटे के हिसाब से लेनदेन की लिमिट को निर्धारित नहीं किया है, जिसकी वजह से इन ऐप्स को इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को सावधानी बरतनी होगी। ऐसे में अगर कोई व्यक्ति 2 हजार से ज्यादा मनी रिक्वेस्ट भेजता है, तो ऐप उसके अकाउंट को हॉल्ट कर देगा।

Read Also: अब पैन कार्ड पर भी ले सकते हैं पर्सनल लोन, जानें नियम और अल्पाई करने का सही तरीका

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular