ठंड का मौसम आते ही शादियों का सीजन भी शुरू हो जाता है। ठंड में खुद को कंफर्ट महसूस कराने के साथ-साथ स्टाइलिश भी लगना जरूरी होता है। खासकर जब हम शादियों में साड़ी का आउटफिट लेने का सोचते हैं तो चिंता बहुत ही बढ़ जाती है लेकिन आप वेलवेट की साड़ियाँ पहनकर वेलवेट की साड़ी पहन कर खुद को स्टाइलिश लुक दे सकती हैं।
इसलिए इस विंटर wedding में साड़ी पहनने का सोच रहे हैं तो हेवी फैब्रिक्स का चुनाओ करें। रेशम और मखमल का विकल्प बेहतर माना जाता है।
वेलवेट साड़ी का करें चुनाव
साड़ी का चुनाव करते समय फैब्रिक्स का खास-खास ध्यान रखा जाता है। वेलवेट की साड़ी का चुनाव इस समय काफी ट्रेंडी है। अगर आप वेलवेट की साड़ी पहनने के बारे में सोच रहे हैं तो आप इसके लुक को लेकर भी काफी चिंतित होंगी। वेलवेट की साड़ी पर स्ट्रीट पल्लू स्टाइल और रिवर्स पल्लू स्टाइल में पहना जा सकता है।
अगर आप इनवर्टेड पल्लू स्टाइल की साड़ी पहन रही है तो पल्लू को ओपन स्टाइल में कैरी करें। वेलवेट की साड़ियों में स्ट्रेट पल्लू का स्टाइल तभी खुलकर आता है जब वेलवेट का कपड़ा मुलायम हो इससे उसे कैरी करने में भी आसानी रहती है और लुक भी परफेक्ट आता है।
क्या है वेलवेट साड़ी की कीमत
बाजार में कई तरह की साड़ियाँ मिलती है यह 500 से लेकर के 50 हजार तक की भी हो सकती है। बाज़ार में आपको कम डिजाइनर और सादी दिखने वाली मखमली साड़ियाँ करीब 1200 से ₹2000 में मिल जाएगी जबकि भारी और डिज़ाइनर मखमली साड़ियाँ 3500 से 5000 के आसपास मिलेंगी। यदि इन्हें अच्छे शोरूम से खरीदते हैं या आप ऑनलाइन खरीदते हैं यह आप पर निर्भर करता है।
ब्लाउज के साथ वेलवेट साड़ी
वेलवेट और साटन यह दोनों फैब्रिक के ब्लाउज वेलवेट साड़ियों पर काफी अच्छा लुक देते हैं। आप हाफ स्लीव शर्ट, फुल स्लीव या स्लीवलेस ब्लाउज कैरी करना चाहती है तो यह आपके लिए बेहतर विकल्प है। नेक लाइन की बात करें तो आप राउंड नेक, बोट नेक, टर्टल नेक ड्रेस डिजाइन भी इस साड़ी में पहन सकती हैं।
ज्वैलरी का कैसे करे चनाव?
मखमली साड़ियों पर डिजाइनर बेल्ट, कमरबंद या पट्टे के साथ भी स्टाइल किया जा सकता है। इतना ही नहीं इसके साथ हैवी ज्वेलरी कैरी करना साड़ी की खूबसूरती को और भी बढ़ा देता है। यदि आप चाहे तो साड़ी के साथ हैवी और मैचिंग शॉल भी कैरी कर सकती हैं यह आपको ठंड में बेहतर महसूस कराएगी।
बॉडी शेप के अनुसार करें चुनाव
वेलवेट साड़ी की खासियत यह है कि यह बॉडी शेप के अनुसार यदि कैरी की जाए तो यह बेहद ही खूबसूरत लगती है। वेलवेट साड़ी में आप को फुल वेलवेट और हाफ वेलवेट कवर की साड़ियाँ मिल जाएंगी। यदि आपका बॉडी शेप स्लिम है तो आप फुल वेलवेट फैब्रिक की साड़ी का चुनाव करें और यदि आप का बॉडी शेप चौड़ा है तो आप हॉफ वेलवेट फैब्रिक वाली साड़ी का चुनाव करें। दरअसल वेलवेट फैब्रिक में वॉल्यूम होता है यह आपको मोटा या पतला दिखा सकता है।
Read Also : कड़ाके की ठंड में भी बेहद गर्म रहेगा आपका बेड, इस इलेक्ट्रिक बेडशीट का करें इस्तेमाल, कीमत बेहद ही कम