Aadhar Card for Children: भारत में आधार कार्ड को एक अहम दस्तावेज के रूप में इस्तेमाल किया जाता है, जिसकी जरूरत स्कूल से लेकर कॉलेज, बैंक और अन्य पर पड़ती है। ऐसे में कई बार माता-पिता छोटे बच्चों का आधार कार्ड नहीं बनवाते हैं, जबकि कई स्कूलों में एडमिशन के वक्त दस्तावेज के रूप में बच्चे का आधार कार्ड मांगा जाता है।
ऐसे में अगर आपके बच्चे की उम्र 5 साल से कम है, तो आप घर बैठे ही उसका आधार कार्ड बनवा सकते हैं। इसके लिए सरकार द्वारा 16 से 18 जून तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत डाक विभाग के कर्मचारी छोटे बच्चों का आधार कार्ड बनाएंगे। इसके साथ ही अगर आपको अपना आधार नंबर अपडेट करना है, तो उसके लिए भी इस अभियान का लाभ उठाया जा सकता है।
6 जिलों के लोगों को मिलेगा लाभ
डाक विभाग की ओर से चलाए जा रहे इस अभियान का फायदा पूरे भारत के लोगों को नहीं मिलेगा, क्योंकि फिलहाल इस अभियान को 6 जिलों में ही लागू किया गया है। इन जिलों में वारासी, भदोही, चंदौली, गाजीपुर, जौनपुर और बलिया का नाम शामिल है, जहाँ 16 से 18 जून के बीच घर बैठे आधार कार्ड बनवाने और नंबर अपडेट करने की सुविधा का लाभ उठाया जा सकता है। इसे भी पढ़ें – मर चुके इंसान को जीवित करने की अनोखी तकनीक का दावा! बर्फ में दफन की जाती है डेडबॉडी
ऐसे में अगर किसी व्यक्ति को अपने 5 साल से छोटे बच्चे का आधार कार्ड बनवाना है या फिर अपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट करवाना है, तो वह स्थानीय डाकिया से संपर्क कर सकता है। आपको बता दें कि चाइल्ड एनरोलमेंट लाइट क्लाइंट (सी.ई.एल.सी) के तहत 5 साल से कम उम्र के बच्चों का नया आधार कार्ड निःशुल्क बनाया जाएगा।
इसके लिए माता-पिता अपने आधार कार्ड या किसी अन्य पहचान व्यक्त करने वाले दस्तावेज की मदद से अपने बच्चे का आधार रजिस्टेशन करवा सकते हैं, जिसके लिए उन्हें कोई रुपए खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसके साथ ही डाकिया के माध्यम से आधार कार्ड में मोबाइल नंबर भी अपडेट करवाया जा सकता है, जिसके लिए 50 रुपए शुल्क देना होगा।
इस अभियान के तहत 6 जिलों में रहने वाले उन लोगों को तक पहुँचने की कोशिश की जाएगी, जो दूर दराज के गाँव कस्बों में रहते हैं और आधार कार्ड सम्बंधी समस्याओं को हल करने के लिए केंद्र तक नहीं जा सकते हैं। ऐसे में उन लोगों के पास 16 से 18 जून का समय है, जिसमें वह आधार कार्ड में नंबर अपडेट करने और बच्चों को नया आधार कार्ड बनवाने जैसे काम कर सकते हैं। इसे भी पढ़ें – UPSSSC ने लेखपाल भर्ती के लिए परीक्षा के नियमों में किया बड़ा बदलाव, आपके लिए जानना है जरूरी