Go First Flight Status: इंडियन एयरलाइन Go First ने यात्रियों को फ्री में हवाई सफर करने का मौका दिया है. Go First ने कहा है कि अब से यात्रियों को एक बार फ्री में हवाई सफर करने का मौका मिलेगा, लेकिन यह सुविधा सिर्फ कुछ ही लोगों को मिलेगी.
बता दें GoFirst ने कुछ दिन पहले अपने 55 यात्रियों को एयरपोर्ट पर छोड़ा था। इसके बाद कंपनी ने मुफ्त हवाई टिकट देने का फैसला किया।
आधी सवारी लिए भागा पायलट
बेंगलुरु से दिल्ली के लिए जब फ्लाइट रवाना हुई तो उसमें 55 लोग सवार नहीं थे। ये लोग चेक इन कर विमान में सवार हुए थे, लेकिन ये विमान में नहीं चढ़े।
गो फर्स्ट ने एयर इंडिया से भेजा यात्रिओं को दिल्ली
9 जनवरी की घटना के बाद डीजीसीए ने कंपनी को कारण बताओ नोटिस जारी किया था। हालांकि चार घंटे के इंतजार के बाद इन सभी यात्रियों को एयर इंडिया की फ्लाइट से उनके गंतव्य तक पहुंचाया गया।
छोड़ें गए 55 यात्रीओं को मिलेगा फ्री टिकट
इस घटना के बाद एयरलाइन ने घोषणा की है कि वह उन सभी यात्रियों को एक मुफ्त टिकट देगी जिनकी फ्लाइट छूट गई थी। इस टिकट का इस्तेमाल देश में कहीं भी आने-जाने के लिए किया जा सकता है। 12 महीने में ये यात्री देश के किसी भी शहर के लिए टिकट बुक करा सकते हैं। एयरलाइन ने सभी यात्रियों से माफी भी मांगी है। इसके साथ ही अगले आदेश तक फ्लाइट के सभी क्रू को हटा दिया गया है।
चार घंटे बाद भेजा दिल्ली
मज़े की बात तो यह रही कि यात्रियों ने जब शिकायत की तब तक ग्राउंड स्टाफ को इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं थी. जब एयरलाइन को गलती पता चली तो एयरपोर्ट पर छूटे यात्रियों को चार घंटे बाद दूसरे विमान से दिल्ली भेजा गया.