भारत समेत दुनिया भर में विभिन्न प्रकार की फसलों और सब्जियों की खेती की जाती है, जो लोगों की भूख मिटाने का काम करता है। ऐसे में फसलों की अच्छी उपज के लिए किसानों को दिन रात खेत में मेहनत करनी पड़ती है, जिसका फल कभी कभार किसान की सोच से बिल्कुल विपरीत मिल जाता है।
ऐसे में इन दिनों सोशल मीडिया पर एक विशालकाय कद्दू की तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है, जो दिखने में किसी चट्टान से कम नहीं लगता है। इस कद्दू की तस्वीर देखकर लोग हैरान हैं, जबकि कई लोग इसे नकली तस्वीर बता रहे हैं। लेकिन हम आपको बता दें कि यह कद्दू बिल्कुल असली है, जिसे अमेरिका में उगाया गया है।
किसान ने उगाया चट्टान के आकार का कद्दू
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर असल में अमेरिका के न्यू यॉर्क शहर की है, जहाँ स्कॉट एंड्रस नामक एक व्यक्ति रहता है। स्कॉट पेशे से एक किसान हैं, जिन्होंने एक विशालकाय कद्दू को उगाकर अनोखा रिकॉर्ड बनाने में सफलता हासिल की है। इसे भी पढ़ें – ऑनलाइन ऑर्डर किया था लैपटॉप, बॉक्स के अंदर निकला घड़ी साबुन
स्कॉट एंड्रस ने जिस कद्दू को उगाया है, उसका वजन 1, 158 किलोग्राम है। इतना ही नहीं इस कद्दू के लिए स्कॉट को 2 अक्टूबर 2022 को द ग्रेट कद्दू फार्म का अवॉर्ड भी दिया जा चुका है, जिसका आयोजन न्यू यॉर्क में किया गया था। इसके साथ ही स्कॉट को इतना विशालकाय कद्दू का उत्पादन करने के लिए लाखों रुपए का ईनाम भी दिया गया है।
स्कॉट ने इस प्रतियोगिता को जीतकर 5, 500 अमेरिकी डॉलर की रकम अपने नाम कर ली है, हालांकि स्कॉट विश्व में सबसे विशालकाय और वजनदार कद्दू उगाने का रिकॉर्ड बनाने से चूक गए। दरअसल विश्व में सबसे वजनदार कद्दू उगाने का विश्व रिकॉर्ड इटली में रहने वाले एक किसान के नाम है, जिसने 1, 225 किलोग्राम के वजन वाला कद्दू उगाकर हर किसी को हैरान कर दिया था। इसे भी पढ़ें – ट्रक को बनाया चलता फिरता Marriage Hall, आनंद महिंद्रा ने कहा- मुझे इस क्रिएटिव आदमी से मिलना है