Homeबिज़नेसइस पौधे की खेती करके हर साल कमा सकते हैं लाखों रुपए...

इस पौधे की खेती करके हर साल कमा सकते हैं लाखों रुपए का मुनाफा, सिर्फ 2 हजार रुपए से कर सकते है शुरुआत

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Bonsai Plant Farming : आजकल बड़े-बड़े शहरों में घर से लेकर दुकान और शोरूम में खूबसूरत प्लांट्स रखे जाते हैं, जिनकी कीमत काफी ज्यादा होती है। ऐसे में अगर आप छोटे बिजनेस के जरिए अच्छा खासा पैसा कमाना चाहते हैं, तो आपको बोन्साई प्लांट (Bonsai Plant) की खेती करनी चाहिए। इस पौधे को लोग गुडलक के तौर पर घर और व्यापार के स्थान पर रखते हैं, जिसकी खेती के लिए केंद्र सरकार द्वारा आर्थिक मदद भी दी जाती है। (How to earn money with Bonsai Plant)

Bonsai Plant Farming

बोन्साई प्लांट की खेती (Bonsai Plant Cultivation)

घर, ऑफिस और शोरूम आदि में सजावट और गुडकल के तौर पर रखे जाने वाले बोन्साई प्लांट (Bonsai Plant) की मांग काफी तेजी से बढ़ रही है, जिसके एक पौधे की कीमत 200 से लेकर 2 हजार रुपए के बीच होती है। ऐसे में अगर आप बोन्साई प्लांट की खेती करते हैं, तो उसे बेचकर ग्राहकों से अच्छी खासी कीमत वसूल कर सकते हैं। इसे भी पढ़ें – नौकरी के साथ शुरू कर सकते हैं ये सुपरहिट बिजनेस, हर महीने होगी लाखों की कमाई

बोन्साई प्लांट की खेती (Bonsai Plant Farming) करने से किसानों को फायदा तो बहुत मिलता है, लेकिन इस मुनाफे को कमाने के लिए उन्हें थोड़ा-सा इंतजार करना पड़ता है। दरअसल बोन्साई के पौधों को तैयार होने में कम से कम 2 से 5 साल तक का वक्त लगता है, जिसकी वजह से किसान इस प्लांट की खेती करने से कतराते हैं।

ऐसे में अगर आप बोन्साई प्लांट की खेती (Bonsai Plant Farming) करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको रेतीली मिट्टी या रेत, गमले, साफ पानी, कंकड़, कांच की गोलियों, पतले तार और 100 से 150 वर्ग फीट की खाली जगह की जरूरत पड़ेगी। इसके अलावा बोन्साई के पौधों को छाया में उगाया जाता है, इसलिए आपको छत या जमीन पर एक जालीदार शेड भी बनाना होगा।

बोन्साई के एक पौधों को उगाने में लगभग 200 से 250 रुपए का खर्च आता है, इस हिसाब से अगर कुछ बोन्साई प्लांट्स की खेती करते हैं तो आपको कम से कम 20 से 40 हजार रुपए का निवेश करना पड़ेगा। इसके लिए केंद्र सरकार की तरफ से प्रति प्लांट पर 120 रुपए की सहायता राशि दी जाती है, जिससे इस प्लांट की खेती करने के लिए आपको बहुत ज्यादा पैसों का निवेश करनी जरूरत नहीं पड़ेगी।

ऐसे में आप एक हेक्टेयर जमीन पर बोन्साई के 1, 500 से 2, 500 प्लांट्स आसानी से लगा सकते हैं, जबकि प्रत्येक पौधे के बीच मौजूद खाली जगह में मिर्ची, पुदाना और धनिया जैसी छोटी फसलों का उत्पादन किया जा सकता है। इस तरह बोन्साई की फसल तैयार होने तक आप अन्य फसलों से कमाई कर सकते हैं, जबकि बोन्साई के पौधे तैयार होने पर उन्हें अच्छी कीमतों पर बाज़ार में बेच सकते हैं।

इस प्रकार अगर आपक बोन्साई प्लांट की खेती (Bonsai Plant Farming) शुरू करते हैं, तो आपको एक बार फसल तैयार हो जाने के बाद 4 से 5 लाख रुपए का मुनाफा होगा। इसके अलावा आप चाहे तो नर्सरी से बोन्साई के पौधों को कम दामों पर खरीद कर बाज़ार में ऊंचे दामों पर बेच सकते हैं, जो इस व्यापार को आगे बढ़ाने का एक आसान तरीका है। इसे भी पढ़ें – अमूल के साथ शुरू कर सकते हैं बिजनेस, इतने पैसे निवेश करके खरीदे फ्रेंचाइजी

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular