Waterfalls in Uttar Pradesh : गर्मी के मौसम में लोग अक्सर छुट्टियां बिताने के लिए पहाड़ों का रूख करते है, जहां वह ठंडी जलवायु के साथ झरनों का लुफ्त भी उठाते हैं। लेकिन अगर आप सोचते हैं कि भारत में झरने सिर्फ पहाड़ी इलाकों में ही मौजूद हैं, तो आप बिल्कुल गलत हैं।
क्योंकि आज हम आपको उत्तर भारत में स्थित खूबसूरत झरनों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका ठंडा पानी न सिर्फ आपको गर्मी से राहत दिलाएगा बल्कि झरने के आसपास का खूबसूरत नजारा आपके ट्रिप में चार चांद लगा देगा। तो आइए जानते हैं उत्तर भारत में स्थित कुछ अनदेखे, अनसुने झरनों के बारे में।
राजदारी और देवदारी वॉटरफॉल
अगर आप उत्तर प्रदेश में रहते हैं और झरना देखने का शौक रखते हैं, तो आपको चंदौली जिले में स्थित राजदारी और देवदारी झरने का रूख करना चाहिए। यह झरना 65 मीटर की ऊंचाई से नीचे गिरता है, जिसका ठंडा पानी न सिर्फ गर्मी को दूर करता है बल्कि शरीर को तरो ताजा भी करता है। यह झरना चंद्रप्रभा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी के बीच स्थित है, जो उत्तर भारत के सबसे खूबसूरत झरना माना जाता है। इसे भी पढ़ें – भारत के इन हिल स्टेशनों में मौजूद हैं सरकारी गेस्ट हाउस, कम बजट में ठहर सकते हैं पर्यटक
लखनिया वॉटरफॉल
मिर्जापुर के अहरौरा में स्थित लखनिया वॉटरफॉल पूरे शहर की शान माना जाता है, जो लगभग 100 मीटर की ऊंचाई से नीचे गिरता है। इस झरने को आपने मिर्जापुर नामक वेब सीरिज में भी देखा होगा, जो स्थानीय लोगों के लिए मौज मस्ती और एडवेंचर का स्थान है। इस जगह पर आप ट्रेकिंग का लुफ्त भी उठा सकते हैं, जबकि लखनिया वॉटरफॉल के आसपास अद्भुत नजारा देखने को मिलता है।
सिद्धनाथ की दारी
उत्तर प्रदेश के जौगढ़ में स्थित सिद्धनाथ की दारी नामक एक बहुत ही खूबसूरत झरना बहता है, जो लगभग 100 फीट की ऊंचाई से गिरता है। इस झरने के आसपास बहुत ही हरियाली मौजूद है, जो सिद्धनाथ की दारी को एक खूबसूरत और आकर्षक लुक प्रदान करती है। इस झरने का नाम सिद्धनाथ बाबा के नाम पर रखा गया है, जिन्होंने प्राचीन समय में यहां योग साधना की थी।
मुक्खा फॉल
उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में स्थित मुक्खा फॉल पूरे राज्य में काफी ज्यादा प्रसिद्ध है, जिसका पानी मॉनसून के समय में लबालब बहता रहता है। मुक्खा फॉल रोबर्ट्सगंज घोरावल रोड पर स्थित है, जहां ज्यादातर लोग अपने परिवार या पार्टनर के साथ आना पसंद करते हैं।
तो ये थे उत्तर प्रदेश में मौजूद कुछ अनसुने झरनों के नाम, जिनके बारे में शायद आपने भी पहली बार सुना होगा। ऐसे में अगर आपको कभी झरने के ठंडे पानी में नहाने का मन करे, तो पहाड़ों का रूख करने के बजाय अपने ही राज्य में चक्कर जरूर लगा लें। इसे भी पढ़ें – जून के महीने में घूमने के लिए बेहतरीन साबित होंगे ये हिल स्टेशन, परिवार और पार्टनर के साथ बिताए क्वालिटी टाइम