Elderly Man Feeds Wife: अगर जिंदगी में एक प्यार और देखभाल करने वाला हमसफर मिल जाए, तो उसके साथ मिलकर हर छोटी बड़ी मुश्किल का सामना किया जा सकता है। ऐसे में कई बार ट्रैवल करने के दौरान बुजुर्ग दंपत्ति को एक दूसरे का ख्याल रखते हुए देखा जाता है, जो प्यार को बयाँ करने का एक अलग तरीका है।
हालांकि आज के युवाओं के लिए प्यार के परिभाषा बिल्कुल बदल चुकी है, जो घूमने फिरने और महंगे गिफ्ट्स तक सीमित है। ऐसे में जब कभी युवाओं को इस तरह ख्याल रखने वाला प्यार दिखाई देता है, तो वह इस मूवमेंट को कैमरे में कैद करने से खुद को रोक नहीं पाते हैं।
बुजुर्ग दंपत्ति का वीडियो हुआ वायरल
ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक बुजुर्ग दंपत्ति के बीच अनकहा प्यार देखने को मिलता है। इस वायरल वीडियो में बुजुर्ग दंपत्ति ट्रेन में सफर कर रहा है, जिसमें महिला की तबीयत खराब है। ऐसे में बुजुर्ग पति अपने हाथों से अपनी पत्नी को खाना खिला रहे हैं।
वहीं बुजुर्ग दंपत्ति के पास बैठे एक युवक ने इस घटना का वीडियो अपने कैमरा में रिकॉर्ड कर लिया, क्योंकि उसे दोनों के बीच प्यार बेहद अनूठा लगा था। इस वीडियो को सिंगर और इंडियन आइडल 5 के रनर अप रहे राकेश मैनी ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था।
एक दूसरे का ख्याल रखना है प्यार की परिभाषा
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि बुजुर्ग दंपत्ति एक दूसरे के आमने सामने बैठे हैं, जबकि पति रोटी के छोटे-छोटे टुकड़े बनाकर अपनी पत्नी को खिला रहा है। इसके साथ ही पति अपनी पत्नी को आराम-आराम से खाना खाने का सलाह देता है, वहीं पत्नी अपने पति की बात को मानते हुए धीरे-धीरे रोटी का निवाला चबाती है।
यह वीडियो भले ही छोटा-सा है, लेकिन इसके कैप्शन में बताया गया कि बुजुर्ग व्यक्ति ने अपनी पत्नी को खाना खिलाने के बाद उसे वॉशरूम जाने में मदद की और वापस लौटकर उसके लिए बिस्तर भी लगाकर दिया था। इस वीडियो से पता चलता है कि पति का ध्यान रखना सिर्फ पत्नी का फर्ज नहीं है, बल्कि जरूरत पड़ने पर पति भी अपनी पत्नी का ख्याल रख सकता है।