HomeIndiaIAS बनने के लिए व्हीलचेयर पर समोसे बेच रहा है दिव्यांग युवक,...

IAS बनने के लिए व्हीलचेयर पर समोसे बेच रहा है दिव्यांग युवक, बोलता है फर्राटेदार अंग्रेजी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Disabled youth selling samosas: जब इंसान का लक्ष्य बड़ा और सटीक होता है, तो उसके सामने कोई भी बाधा ज्यादा समय तक टिक नहीं पाता है। ऐसे में कई लोग आर्थिक रूप से कमजोर होने के बावजूद भी पढ़ लिखकर अफसर बनने में सफलता हासिल कर लेते हैं, जो अन्य लोगों को भी अपना लक्ष्य प्राप्त करने के लिए प्रेरित करते हैं।

ऐसे ही एक शख्स का नाम है सूरज, जो अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए सड़क पर समोसा बेचते हैं। सूरज को दुनिया के सामने लाने का काम फूड ब्लॉगर गौरव वासन ने किया है, जो महाराष्ट्र के नागपुर शहर में वीडियो शूट कर रहे थे।

IAS ऑफिसर बनना चाहते हैं सूरज

इस दौरान गौरव की मुलाकात सूरज नाम के एक दिव्यांग युवक से हुई, जो साइकिल पर बैठकर 15 रुपए की कीमत में समोसा बेचता है। सूरज का सपना है कि वह एक आईएएस ऑफिसर बने, लेकिन घर की आर्थिक स्थिति ठीक न होने की वजह से वह साइकिल पर समोसा बेचने पर मजबूर हैं।

Read Also: डिप्टी कलेक्टर बनी Jyoti Chaurasiya, पिता चलाते हैं पान की दुकान

सूरज आईएएस ऑफिसर बनने के लिए पूरी मेहनत के साथ तैयारी कर रहे हैं, जबकि उनकी फर्राटेदार इंग्लिश सुनकर अच्छे खासे पढ़े लिखे इंसान के माथे पर भी पसीना आ जाएगा। सूरज समोसे का ऑर्डर भी लेते हैं, ताकि उससे होने वाली कमाई के जरिए वह अपने आईएएस बनने के सपने को पूरा कर सके।

फूड ब्लॉगर गौरव वासन ने सूरज का यह वीडियो ऑनलाइन शेयर किया है, जिसे अब तक कई हजार व्यूज मिल चुके हैं। इसके साथ ही गौरव ने आम लोगों से सूरज को सपोर्ट करने की अपील की है, जबकि सूरज खुद भी अपनी मेहनत के दम पर अपना सपना पूरा करना चाहते हैं।

आपको बता दें कि सूरज ने स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद नागपुर विश्वविद्यालय से बीएससी की डिग्री हासिल की थी, लेकिन काफी मेहनत करने के बावजूद भी उन्हें अच्छी नौकरी नहीं मिल पाई। ऐसे में पैसे कमाने के लिए सूरज ने समोसे बेचना शुरू कर दिया, जबकि इसके साथ ही उन्होंने आईएएस अधिकारी करने के लिए अपनी तैयारी शुरू कर दी थी।

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular