भारतीय चाहे किसी भी देश में क्यों न रहे, उनकी अपनों प्रति आदर और मदद करने की भावना कभी खत्म नहीं होती है। यही वजह है कि भारतीयों से जुड़ी सदभावना की खबरें अक्सर सामने आती रहती हैं और ऐसा ही एक नजारा हाल में दिल्ली एयरपोर्ट पर देखने को मिला था।
दरअसल दिल्ली में एक बुजुर्ग दंपत्ति पहली बार हवाई जहाज में यात्रा कर रहे थे, जिनकी वजह वह काफी घबराए हुए थे। ऐसे में उसी फ्लाइट में सफर कर रहे अमिताभ शाह नाम व्यक्ति ने बुजुर्ग दंपत्ति को देखा और सफर के दौरान उनकी मदद की, जिसकी वजह से यह स्टोरी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल रही है।
हवाई जहाज में पेश की इंसानियत की मिसाल
अमिताभ शाह नामक व्यक्ति ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक छोटी-सी स्टोरी शेयर की है, जो उनके फ्लाइट के सफर से जुड़ी हुई है। दरअसल अमिताभ शाह दिल्ली से कानपुर पहुँचने के लिए फ्लाइट ली थी और उसी फ्लाइट में एक बुजुर्ग दंपत्ति भी सफर कर रहे थे, जो काफी घबराए हुए लग रहे थे।
दरअसल बुजुर्ग दंपत्ति को एयर होस्टेस की अंग्रेजी भाषा समझ नहीं आ रही थी, जिसकी वजह से उन्हें यह पता नहीं चल रहा था कि फ्लाइट में क्या निर्देश दिए जा रहे हैं। ऐसे में जब अमिताभ शाह की नजर उस बुजुर्ग जोड़े पर पड़ी, तो उन्होंने तुरंतु उनकी मदद करने का फैसला किया।
अमिताभ शाह ने दंपत्ति को बताया कि फ्लाइट में क्या निर्देश दिए जा रहे हैं, जबकि उन्होंने एयरपोर्ट पर भी उस जोड़े को अपने साथ-साथ चलने के लिए कहा था। ऐसे में फ्लाइट में सफर कर रही महिला ने अमिताभ से कहा कि क्या आप हमारी तस्वीर खींच कर हमारी बेटी को भेज सकते हैं, ताकि उसे पता चले कि हम फ्लाइट में सुरक्षित हैं।
अभिताभ ने तुरंत उस बुजुर्ग दंपत्ति की एक तस्वीर क्लिक की और उसे उनकी बेटी को भेज दिया, जिसके बाद अमिताभ ने दंपत्ति को खाना खाने में भी मदद की। दरअसल जब एयर होस्टेस दंपत्ति को खाना परोसने आई, तो उन्होंने मना कर दिया था। लेकिन अमिताभ को लगा कि वह भूखे होंगे, लिहाजा उन्होंने उन दोनों के लिए पनीर सैंडविच और जूस ऑर्डर कर दिया।
इसके साथ ही अमिताभ शाह ने खाने का बिल भी भर दिया था, लेकिन एयर होस्टेस से रिक्वेस्ट करते हुए कहा कि बुजुर्ग दंपत्ति को इस बारे में कुछ न बताए। अमिताभ शाह उस दंपत्ति की मदद करके काफी ज्यादा खुशी महसूस कर रहे हैं, जबकि उन्होंने यह दिल को छू लेने वाला सफरनाम सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
इसे भी पढ़ें –
अफसर पिता को देखकर टीचर बेटी ने किया ऑफिसर बनने का फैसला, पहले प्रयास में पास की UPPCS परीक्षा
12वीं कक्षा की छात्रा स्कूल के बाद बेचती है मूंगफली, पढ़ाई जारी रखने के लिए कर रही है संघर्ष
क्या आपने कभी देखा है 832 टायरों वाला ट्रक, 11 महीनों में भी पूरी नहीं हुआ सफर