Indian Railway: भारतीय ट्रेनों में सिर्फ सामान्य यात्रियों के सफर करने की सुविधा नहीं होती है, बल्कि रेलवे की तरफ से तीर्थ यात्रियों के लिए भी समय-समय पर सिर्फ स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाता है। ऐसे में उत्तर भारत में स्थित तीर्थ स्थानों और वैष्णो देवी की यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए सुनहरा मौका है।
दरअसल IRCTC की तरफ से 11 अगस्त 2023 से तीर्थ यात्रा स्पेशल ट्रेन को चलाया जा रहा है, जिसकी शुरुआत झारखंड के बोकारो शहर से होगी। यह ट्रेन हरिद्वार, ऋषिकेश, मथुरा, वृंदावन, अयोध्या और हरि मंदिर होते हुए वैष्णो देवी पहुँचेगी, जबकि यह यात्रा 21 अगस्त 2023 को समाप्त होगी।
श्रद्धालुओं के लिए स्पेशल ट्रेन सर्विस
इस ट्रेन में यात्रियों की सुविधा और जरूरतों का खास ख्याल रखा जाएगा, जिसमें उनका नाश्ता, लंच और डिनर शामिल होगा। इसके अलावा यात्रियों के ठहरने, दर्शानिक स्थलों पर घूमने और सड़क मार्ग के लिए टैक्सी आदि का खर्च भी रेलवे पैकेज में शामिल होगा, जबकि यात्रियों को होटल और ट्रेन में एसी या नॉन एसी का विकल्प भी दिया जाएगा।
ऐसे में अगर आप IRCTC के तीर्थ यात्री पैकेज का लाभ उठाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर टिकट की बुकिंग करनी होगी। इसमें इकोनोमिक स्लीपर में सफर करने के लिए प्रति व्यक्ति 17,700 रुपए तय किया गया है, जबकि स्टैंडर्ड थर्ड एसी का किराया 27,400 रुपए और कंफर्ट थर्ड एसी का किराया 30,300 रुपए है।