IRCTC South India Tour Package : आईआरसीटीसी पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कई भारत गौरव ट्रेन चलाता है। इस बार आईआरसीटीसी के क्षेत्रीय कार्यालय पटना से पहली बार ‘देखो अपना देश’ अभियान के तहत भारत गौरव ट्रेन (Bharat Gaurav Special Train) चलने वाली है।
भारत गौरव ट्रेन (Bharat Gaurav Special Train)
हाल ही में, बिहारशरीफ में, पर्यटन विभाग के मुख्य पर्यवेक्षक संजीव कुमार, अरविंद कुमार चौधरी और ऋषिकेश कुमार द्वारा संयुक्त रूप से एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की गई और उन्होंने भारत गौरव ट्रेन योजना के बारे में जानकारी प्रदान की। इस भारत गौरव ट्रेन के जरिए आप आसानी से दक्षिण भारत की सैर कर सकते हैं।
ट्रेन कहाँ से कब चलेगी और बोर्डिंग किस-किस जगह से कर सकते:-
‘देखो अपना देश’ अभियान के तहत यह पर्यटक ट्रेन पहली बार दिनांक 22 जुलाई की सुबह 6: 30 बजे बेतिया से चलेगी। बोर्डिंग के लिए सगौली, रामगढ़वा, रक्सौल, सीतामढ़ी, दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, पटना, बख्तियारपुर, मोकामा, क्यूल, झाझा, जसीडीह, मधुपुर, जामताड़ा, चितरंजन, आसनसोल, आद्रा और हिजली स्टेशनों पर रुकेगी और 1 अगस्त 2023 को वापस लौटेगी। यह 10 रात और 11 दिनों के पैकेज है जिसके अंतर्गत आपको दक्षिण भारत के दर्शनीय स्थलों की सैर कराई जाएगी।
यह ट्रेन यात्रियों को निम्नलिखित स्थानों पर भ्रमण कराएगी:-
- तिरुपति (श्री बालाजी दर्शन) ,
- रामेश्वरम (श्री राम नाथ स्वामी मंदिर) ,
- मदुरई (मीनाक्षी मंदिर) ,
- कन्याकुमारी (कन्याकुमारी मंदिर और विवेकानंद रॉक) और
- त्रिवेंद्रम (श्रीपदमनाभस्वामी मंदिर)
- प्रति व्यक्ति कितनी होगी कीमत
संजीव कुमार ने बताया कि इसके अंतर्गत, इस कार्यक्रम के लिए लगभग 33 प्रतिशत रियायत भी प्रदान की जा रही है। इसमें स्लीपर क्लास में यात्रा करने के लिए प्रति यात्री 19,620 रुपये लगेंगे, जबकि एसी तृतीय क्लास से यात्रा करने पर प्रति यात्री 32,075 रुपये का खर्च आएगा।
यात्रा की श्रेणी के आधार पर, यह ट्रेन वातानुकूलित और गैर वातानुकूलित होटल के बीच रात्रि विश्राम, शाकाहारी भोजन (सुबह, दोपहर और रात) , सुबह-शाम चाय, प्रतिदिन दो बोतल पानी, कोच में सुरक्षा गार्ड, सफाई कर्मी और टूर एस्कॉर्ट की सुविधाएँ प्रदान करेगी।
इच्छुक पर्यटक यात्रा सम्बंधी विवरण और बुकिंग के लिए विभिन्न स्रोतों का उपयोग कर सकते हैं। इस विषय में, आप IRCTC (भारतीय रेल निगम पर्यटन निगम) से संपर्क करके विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। उनके बिस्कोमान टावर, चौथा तल्ला, पश्चिमी गांधी मैदान, पटना 1 या दूरभाष संख्या 8595937726, 8595937727, 8595937711 से संपर्क करके आप जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
इसके अलावा, IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट “IRCTC Tourism Official Website. Travel & Tour Packages. Bharat Gaurav Tourist Train” पर जाकर आप बुकिंग कर सकते हैं। इसके अलावा आप आईआरसीटीसी के अधिकृत एजेंट से भी यात्रा की बुकिंग करवा सकते हैं।