देने वाला जब भी देता है छप्पड़ फाड़ कर देता है, आपने कभी न कभी यह कहावत जरूर सुनी होगी। लेकिन यह सिर्फ कहावत नहीं है, बल्कि कई लोगों के साथ इस तरह ही घटनाएँ घट जाती हैं। हाल ही में एक कैब ड्राइवर कबाब लेने के लिए घर से बाहर निकला और वापस करोड़पति बनकर लौटा है।
यह चौंका देने वाली घटना ब्रिटेन के लीसेस्टर सिटी में घटी है, जहाँ 51 वर्षीय स्टीव गुडविन नामक कैब ड्राइवर की अचानक से 1 मिलियन पाउंड की लॉटरी लग गई। दरअसल स्टीव गुडविन एक कबाब शॉप में ऑर्डर देकर दुकान के बाहर खड़े थे, तभी उनकी नजर एक लॉटरी शॉप पर पड़ी।
कबाब ने बना दिया करोड़पति
ऐसे में कबाब के ऑर्डर को तैयार होने में वक्त लग रहा था, लिहाजा स्वीट टाइम पास के लिए लॉटरी की दुकान में चले गए और वहाँ से एक नेशनल लॉटरी टिकट खरीद ली। इसके कुछ समय बाद स्टीव को पता चला कि उनकी 1 मिलियन पाउंड यानी 10 करोड़ 25 लाख रुपए की लॉटरी लगी है, जिसके बाद उनकी खुशी का ठिकाना न रहा।
स्टीव को कोई उम्मीद नहीं थी कि वह इतनी बड़ी धनराशि लॉटरी में जीत जाएंगे, जबकि उनकी लॉटरी की टिकट का नंबर 73 था। ऐसे में जब लॉटरी ऑफिस के अधिकारियों ने स्टीव को गुडन्यूज दी, तो उनकी आंखों में खुशी के आंसू झलक पड़े और वह बहुत ज्यादा भावुक हो गए थे।
स्टीव का कहना है कि वह घर से बाहर कबाब खाने के लिए निकले थे, लेकिन उन्हें नहीं पता था कि कबाब की वजह से वह रातों रात करोड़पति बन जाएंगे। स्टीव लॉटरी में जीते पैसों से अपना एक घर खरीदेंगे और अपनी पार्टनर के साथ विदेश ट्रिप पर जाएंगे, जबकि बाकी पैसों को भविष्य के लिए सेव करके रखेंगे।