HomeIndiaDiwali Gift : चेन्नई के इस व्यापारी ने कर्मचारियो को दिया अनोखा...

Diwali Gift : चेन्नई के इस व्यापारी ने कर्मचारियो को दिया अनोखा तोहफा, कार और बाइक गिफ्ट करके विश किया हैप्पी दिवाली

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Diwali Gift : भारत में इन दिनों दिवाली की धूम है, जिसकी वजह से आम लोगों से लेकर व्यापारी तक हर कोई खरीददारी में बिजी है। दिवाली का त्यौहार बहुत ही लोकप्रिय पर्व है, जो धन और लक्ष्मी के स्वरूप को दर्शाता है। ऐसे में भारतीय व्यापारी और कंपनी के मालिक अपने कर्मचारियों को गिफ्ट और बोनस (Diwali Bonus and Gift) देकर उन्हें हैप्पी दिवाली विश करते हैं।

लेकिन दिवाली में गिफ्ट के रूप में होम अप्लाइंस और बर्तन आदि देने का चलन ज्यादा है, जबकि चेन्नई के एक ज्वैलरी शॉप के मालिक ने इस परंपरा को तोड़ते हुए अपने कर्मचारियों को अनोखा गिफ्ट दिया है। ज्वैलरी शॉप मालिक ने अपने कर्मचारियों को दिवाली गिफ्टके रूप में कार और बाइक दी है, जिसे पाकर कर्मचारियों की आंखों में खुशी के आंसू आ गए।

jewellery shop owner gifted cars and bikes to his staff as Diwali gifts

परिवार की तरह होते हैं कर्मचारी

चेन्नई में ज्वैलरी शॉप चलाने वाले जयंती लाल ने इस बार दिवाली के मौके पर अपने कर्मचारियों प्रोत्साहित करने के लिए अनोखे गिफ्ट दिए हैं, जिसके तहत उन्होंने 10 कर्मचारियों कार और 20 कर्मचारियों को बाइक गिफ्ट करके अनोखी मिसाल कायम की है। इसे भी पढ़ें – जिस कॉलेज में करते थे गार्ड की नौकरी वहीं बने असिस्टेंड प्रोफेसर, बेहद दिलचस्प है कमल किशोर मंडल की कहानी

जयंती लाल का कहना है कि उनकी दुकान का स्टॉफ परिवार की तरह है, जिन्होंने हर उतार चढ़ाव में उनका साथ दिया है। ऐसे में जयंती लाल अपने हर कर्मचारी को अपना परिवार मानते हैं, जिसकी वजह से उन्होंने उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए कार और बाइक गिफ्ट करने का फैसला किया।

जयंती लाल से बाइक और कार दिवाली गिफ्ट के रूप में प्राप्त करके कर्मचारी बहुत ज्यादा खुश हुए, जबकि कुछ कर्मचारियों की आंखों में खुशी मारे आंसू भी आ गए थे। जयंती लाल का कहना है कि हर भारतीय व्यापारी और मालिक को दिवाली के मौके पर अपने स्टॉफ को गिफ्ट देकर उनका सम्मान करना चाहिए।

आपको बता दें कि दिवाली के मौके पर ज्यादातर कंपनियों में कर्मचारियों को मिठाई का डिब्बा और गिफ्ट दिया जाता है, जबकि कुछ कंपनियाँ अपने पुराने कर्मचारियों को बोनस देती है। वहीं न्यूयॉर्क में स्थित ऑफिस स्पेस प्रोवाइडर WEWORK ने भारतीय कर्मचारियों को दिलावी का अनोखा तोहफा देते हुए, उन्हें 10 दिन की छुट्टी दी है।

इन 10 दिनों की छुट्टी के दौरान भारतीय कर्मचारी अपने परिवार के साथ दिवाली मनाने के लिए भारत लौट सकते हैं या फिर न्यूयॉर्क में रहते हुए अपने परिवार व दोस्तों के साथ दिवाली मना सकते हैं, जो भारतीयों के लिए दिवाली का एक बहुत बड़ा गिफ्ट है। इसे भी पढ़ें – भारतीय महिला फुटबॉल टीम की कप्तान के नाम पर बन रही है सड़क, उसी में दिहाड़ी मजदूरी कर रहे हैं माता-पिता

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular